HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. बोर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाही! 10वीं की परीक्षा में बांट दिए कक्षा 12 के पेपर, एग्जाम रद्द

बोर्ड परीक्षा में बड़ी लापरवाही! 10वीं की परीक्षा में बांट दिए कक्षा 12 के पेपर, एग्जाम रद्द

Himachal Pradesh School Education Board Exam: देश के अलग-अलग राज्यों में इस समय में 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही हैं। जिसमें करोड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। इस बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है। जिसके चलते 12वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा रद्द करनी पड़ी है।

By Abhimanyu 
Updated Date

Himachal Pradesh School Education Board Exam: देश के अलग-अलग राज्यों में इस समय में 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जा रही हैं। जिसमें करोड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हो रहे हैं। इस बीच हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की परीक्षा के दौरान एक बड़ी लापरवाही सामने आयी है। जिसके चलते 12वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा रद्द करनी पड़ी है।

पढ़ें :- NEET Paper Leak : SC का NTA को आदेश, 20 जुलाई को वेबसाइट पर डालें छात्रों का स्कोर, अगली सुनवाई 22 जुलाई को

रिपोर्ट्स के अनुसार, शुक्रवार को चंबा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चुवाड़ी परीक्षा केंद्र में अधीक्षक ने 10वीं के अंग्रेजी विषय की जगह जमा दो (12वीं) कक्षा के अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र 30 विद्यार्थियों में बांट दिए। जिसकी वजह से हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 8 मार्च को होने वाली जमा दो (12वीं) की अंग्रेजी विषय की वार्षिक परीक्षा स्थगित कर दी है। हालांकि, गलती का पता चलने पर अधीक्षक ने भूल से बांटे गए प्रश्नपत्र एकत्र कर लिया और 10वीं के प्रश्नपत्र बांटे।

इस मामले में हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के पास ईमेल से सायं साढ़े चार बजे शिकायत मिली। केंद्र में परीक्षा के लिए अधीक्षक सुमन लता, उपाधीक्षक चंद्र मोहन व सुभाष की तैनाती की गई है। इसके बाद बोर्ड के अधिकारियों ने पहली बार लॉन्च की गई एग्जाम मित्रा मोबाइल एप के तहत परीक्षा शुरू होते ही वीडियो अपलोड करवाए जाने की सुविधा के तहत डाटाबेस में उपलब्ध वीडियो की जांच की तो शिकायत को सही पाया। प्रश्नपत्र की गोपनीयता भंग होने पर 8 मार्च को होने वाली 12वीं की परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस मामले की जांच के लिए उपसचिव की अध्यक्षता में टीम बनाकर चुवाड़ी भेजी है। इस मामले में केंद्र के परीक्षा अधीक्षक पर कार्रवाई हो सकती है। इसके अलावा, दोषी शिक्षकों पर बोर्ड परीक्षाओं में सेवाएं लेने पर पाबंदी लग सकती है। 12वीं की अंग्रेजी विषय की परीक्षा की तिथि जल्द घोषित होगी।

पढ़ें :- NEET Issue in Parliament: आज संसद में विपक्ष उठाएगा नीट का मुद्दा, हंगामे के आसार
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...