1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बड़ी खबर: हाईकोर्ट ने यूपी पंचायत चुनाव आरक्षण प्रक्रिया पर लगाई रोक

बड़ी खबर: हाईकोर्ट ने यूपी पंचायत चुनाव आरक्षण प्रक्रिया पर लगाई रोक

उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। अदालत ने आरक्षण और आवंटन कार्रवाई रोकने को कहा है। वहीं, इस पर राज्य सरकार सोमवार को जवाब दाखिल करेगी। अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने सभी डीएम को इस संबंध में पत्र जारी किया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव की आरक्षण प्रक्रिया पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। अदालत ने आरक्षण और आवंटन कार्रवाई रोकने को कहा है। वहीं, इस पर राज्य सरकार सोमवार को जवाब दाखिल करेगी। अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने सभी डीएम को इस संबंध में पत्र जारी किया है।

पढ़ें :- Breking News : माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत

गौरतलब है कि अजय कुमार ने कोर्ट में जनहित याचिका लगाकर सरकार की ओर से जारी आरक्षण के आदेश को चुनौती दी थी। सूत्रों के अनुसार पार्टी में आरक्षण फार्मूले को लेकर काफी विरोध हो रहा था।

भाजपा के अंदर भी आरक्षण को लेकर असंतोष की भावना थी। पार्टी के कई सांसदों, विधायकों और जिलाध्यक्षों ने शीर्ष नेतृत्व से यह शिकायत भी की है। सूत्र बताते हैं कि पंचायतीराज विभाग में इस मुद्दे पर पिछले कई दिनों से गंभीर मंथन चल रहा है।

 

पढ़ें :- Nautanwa:चर्च में हुई विशेष प्रार्थना,आज मनाया गया पुण्य बृहस्पतिवार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...