रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का आज ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Grand Finale) है। विजेता की दौड़ में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल का नाम सबसे आगे चल रहा है। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री जहां करणवीर मेहरा और विवियन को संभावित विजेता बता रहे हैं, वहीं यूट्यूर्स की दुनिया में रजत दलाल को सबसे ज्यादा समर्थन मिल रहा है।
नई दिल्ली। रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का आज ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Grand Finale) है। विजेता की दौड़ में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा और रजत दलाल का नाम सबसे आगे चल रहा है। टीवी और फिल्म इंडस्ट्री जहां करणवीर मेहरा और विवियन को संभावित विजेता बता रहे हैं, वहीं यूट्यूर्स की दुनिया में रजत दलाल को सबसे ज्यादा समर्थन मिल रहा है। खास बात है कि बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के विनर को लेकर सट्टा किंग ने भी करोड़ों का दांव लगवाया है। बताया जा रहा है कि इस सीजन में 1500 करोड़ से अधिक का सट्टा कारोबार होने की उम्मीद है। विनर की दौड़ में कौन आगे, आगे जानिये?
बिग बॉस विनर के लिए वोटिंग लाइन बंद
बिग बॉस (Bigg Boss) के विजेता का चयन जनता की वोटिंग के आधार पर होता है। इसके अलावा, अलग-अलग मंचों पर भी वोटिंग चलती रहती है, जिससे पता चले कि कौन सा सदस्य किस नंबर पर आगे चल रहा है। रजत दलाल शुरू से सरप्राइज करने वाले कंटेस्टेंट के रूप में उभरे हैं। दो दिन पहले भी वोटिंग में रजत दलाल सबसे आगे चल रहे थे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब रजत दलाल पीछे रह गए हैं। बताया जा रहा है कि कलर्स के लाड़ले विविनय डीसेना आगे निकल चुके हैं। बिग बॉस (Bigg Boss) तक ने भी संकेत दिया है कि विवियन डीसेना और रजत दलाल टॉप दो में हो सकते हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि करणवीर मेहरा को तीसरा स्थान मिल सकता है।
Huge : @MCStanOfficial supports #VivianDSena for the 🏆
He has only comes out to support for 2 contestants in the history of Bigg Boss 👏
Comment – Your Opinion #BB18 #BiggBoss #BiggBoss18 @VivianDsena01
Follow – @TheKhabriTak for more pic.twitter.com/6NDCUgFQ15
— The Khabri Tak (@TheKhabriTak) January 18, 2025
पढ़ें :- Bigg Boss 18: एक बार फिर मनीषा रानी बिग बॉस के घर मचाएंगी धमाल
अभी भी फैंस पलट सकते हैं गेम
माना जा रहा है कि रजत दलाल को एल्विश यादव जैसे यूट्यूबर्स स्टार का समर्थन मिल रहा है, लेकिन कुछ यूट्यूबर्स स्टार विवियन डीसेना और करणवीर मेहरा का भी समर्थन कर रहे हैं। एमसी स्टैन और मुनव्वर फारूकी जैसे स्टार विवियन डीसेना का समर्थन कर रहे हैं, वहीं थारा भाई जोगेंद्र जैसे यूट्यूबर्स करणवीर की गेम को पसंद कर रहे हैं। बहरहाल, इनमें से कौन जीतेगा, यह तो कुछ ही घंटों के बाद स्पष्ट हो जाएगा, लेकिन चलते चलते बता दें कि वोटिंग भले ही बंद कर दी गई है, लेकिन फिनाले के दौरान विजेता की घोषणा से पहले कुछ समय के लिए दोबारा से वोटिंग लाइन खोली जाएंगी। ऐसे में फैंस अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को ढेरों वोट देकर विजेता बना सकते हैं।
इशा और चुम दरांग में से पहले कौन बाहर निकलेगी
टॉप थ्री कंटेस्ट के बारे में तो आपने जान लिया है, अब बताते हैं कि ताजा समीकरणों में लास्ट थ्री कंटेस्टेंट में से कौन पीछे है। मीडिया रिपोर्ट़्स के हवाले से बताया जा रहा है कि 60 फीसद लोगों ने इशा सिंह को सबसे पहले घर से बाहर निकलने के लिए वोटिंग की है। इसके बाद 50 फीसद वोट चुम दरांग को घर से बाहर निकलने के लिए मिले हैं। अविनाश मिश्रा की बात करें तो इशा और चुम को घर से बाहर निकालने के बाद इन्हें भी एग्जिट कर देना चाहिए। बिग बॉस (Bigg Boss) की समीक्षा करने वाले मनू पंजाबी ने भी कहा है कि अगर इशा से पहले चुम दरांग को घर से बाहर कर दिया जाता है, तो (हंसते हुए) बिग बॉस (Bigg Boss) को माफ नहीं करेंगे।