Bihar News: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में संशोधन की मांग को लेकर अभ्यार्थियों का प्रदर्शन जारी है। कई जिलों में अभ्यार्थी अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना के अलावा नालंदा, नवादा, आरा और हाजीपुर में भी छात्रों ने अपनी मांग को बुलंद करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
Bihar News: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) एनटीपीसी परीक्षा के रिजल्ट में संशोधन की मांग को लेकर अभ्यार्थियों का प्रदर्शन जारी है। कई जिलों में अभ्यार्थी अपनी मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना के अलावा नालंदा, नवादा, आरा और हाजीपुर में भी छात्रों ने अपनी मांग को बुलंद करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया।
मंगलवार शाम एक बार फिर पटना में अभ्यार्थियों और पुलिस के बीच भिंड़त हुई। इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज भी करनी पड़ी। इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई। स्थिति को नियंत्रण करने के लिए पुलिस ने आंसू गैसे के गोले भी छोड़े।
ट्रेनों का परिचालन को रोका
बता दें कि, रिजल्ट में संशोधन को लेकर अभ्यार्थियों ने सोमवार को जमकर हंगामा किया। इस दौरान अभ्यार्थियों ने ट्रेन का परिचालन भी रोक दिया। आरपीएफ और जीआरपी ने काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन अभ्यार्थी नहीं माने। इसके बाद आंसू गैस के गोले दागे गए। साथ ही लाठीचार्ज भी किया गया। लाठीचार्ज के दौरान अभ्यार्थी चोटिल भी हुए।