1. हिन्दी समाचार
  2. बिहार
  3. Bihar : एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर विजिलेंस की रेड, करोड़ों का कैश और ज्वैलरी बरामद

Bihar : एग्जीक्यूटिव इंजीनियर पर विजिलेंस की रेड, करोड़ों का कैश और ज्वैलरी बरामद

बिहार में ग्रामीण विकास विभाग के एक इंजीनियर के ठिकानों पर छापा मारा गया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में मारे गए छापे में आरोपी इंजीनियर के ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी बरामद किया गया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Bihar : बिहार में ग्रामीण विकास विभाग के एक इंजीनियर के ठिकानों पर छापा मारा गया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में मारे गए छापे में आरोपी इंजीनियर के ठिकानों से भारी मात्रा में नकदी बरामद किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बिहार के किशनगंज में एक धनकुबेर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सामने आया है।  इंजीनियर संजय कुमार रॉय के घर से भारी मात्रा में कैश होने की वजह से नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगवानी पड़ी है। इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद होने की बात सामने आ रही है।

पढ़ें :- देश में जिस तरह से कोरोना फैला था, उसी तरह नरेंद्र मोदी ने बेरोजगारी फैला दी : राहुल गांधी

इंजीनियर के पटना के रूपसपुर स्थित आवास में छापेमारी की गई। यहां से लगभग एक करोड़ रुपये कैश मिले हैं। जमीन के कागजात और ज्वेलरी बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। कई अफसरों के यहां से आय से अधिक अर्जित संपत्ति को लेकर छापेमारी की जा चुकी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...