HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. BJP की आय में हुई 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी और आपकी…राहुल गांधी ने पूछा सवाल?

BJP की आय में हुई 50 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी और आपकी…राहुल गांधी ने पूछा सवाल?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर भाजपा (BJP) सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने एक​ रिपोर्ट का हवाल देकर भाजपा (BJP) पर हमला बोला है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ​पिछले वित्तीय वर्ष के राजनीतिक चंदे में भाजपा (BJP) को 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर भाजपा (BJP) सरकार पर निशाना साधा है। इस बार उन्होंने एक​ रिपोर्ट का हवाल देकर भाजपा (BJP) पर हमला बोला है। इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ​पिछले वित्तीय वर्ष के राजनीतिक चंदे में भाजपा (BJP) को 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है।

पढ़ें :- कांग्रेस और TMC एक सिक्के के दो पहलू, बंगाल में एक दूसरे को देते हैं गाली और दिल्ली में निभाते हैं दोस्ती: पीएम मोदी

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने ये रिपोर्ट जारी की है। एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि भाजपा (BJP) की 2019-20 के दौरान आय 3,623.28 करोड़ रुपए थी। इसके साथ ही रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पार्टी अभी तक 45.57 फीसदी तक खर्च कर चुकी है।

एडीआर (ADR) की इस रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भाजपा सरकार (BJP government) पर हमला बोला है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, COVID-19 टीकों और घटती अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार (Modi government) को घेरा है। साथ ही राहुल (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा (BJP) की आय 50 फीसदी बढ़ी है और आपकी? गौरतलब है कि, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कांग्रेस को 682.21 करोड़ रुपये चंदे के रूप में मिला है।

वहीं, ये राशि भाजपा (BJP) से पांच गुना कम है। इसमें बताया गया है कि, कांग्रेस ने अपना खर्च 998.158 करोड़ रुपये बढ़ा दिया। रिपोर्ट से पता चला है कि 2018-19 और 2019-20 के बीच बीजेपी की आय 50 प्रतिशत या 1,213.20 करोड़ रुपये बढ़ी। ये 2,410.08 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,623.28 करोड़ रुपये हो गई। वहीं कांग्रेस पार्टी की आय 2018-19 में 918.03 करोड़ रुपये से लगभग 25 प्रतिशत घटकर 2019-20 में 682.21 करोड़ रुपये हो गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...