विधायक ने कहा पार्क हमारी आस्था का विषय है, आस्था केवल जो विरोध कर रहे हैं उनकी ही नहीं है पूरे क्षेत्र की जनता की आस्था इस पार्क से जुड़ी हुई है. यह पार्क सिर्फ मुरादाबाद में नहीं पूरे मुरादाबाद कमिश्नरी में भगवान गौतम बुद्ध पार्क के नाम से जाना जाता है. बहुत बड़े-बड़े आयोजन इस पार्क में होते रहे हैं, पूरे भारतवर्ष से लोग इस पार्क में जब आयोजन होता है यहां पर आते हैं
मुरादाबाद :- मुरादाबाद नगर के काशीराम नगर स्थित गौतम बुद्ध पार्क में नगर निगम द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य और मूल स्वरूप में परिवर्तन के विरोध में सामाजिक संगठनों के साथ साथ आज भाजपा के नगर विधायक रितेश गुप्ता भी धरने पर बैठ गए. धरने पर बैठे सामाजिक संगठनों के लोगों से बात करने के बाद मौके पर पहुचे प्रशासनिक अधिकारीयों से विधायक ने बात की. विधायक रितेश गुप्ता ने आश्वासन दिया हैं की जब तक इस समस्या का हल नहीं निकल जाता तब तक पार्क में किसी भी तरह का निर्माण नहीं किया जायेगा. यह पार्क सभी क्षेत्र की जानता की आस्था से जुड़ा हुआ हैं.
मुरादाबाद के सबसे बड़े गौतमबुद्ध पार्क परिसर में नगर निगम द्वारा सीनियर केयर सेंटर बनाये जाने का विरोध बड़े पैमाने पर शुरू हो गया है. सामाजिक संगठन के लोग पार्क के गेट के बाहर पंडाल लगाकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है. धरने पर बैठे लोगों के समर्थन में बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी एक्स पर ट्वीट किया उसके बाद बसपा के पदाधिकारी भी धरने में शामिल हुआ. आज भाजपा से नगर विधायक रितेश गुप्ता, बसपा से भाजपा में शामिल हुए पूर्व राज्यसभा सांसद वीर सिंह और रजनीकांत भी धरना स्थल पर पहुंचकर धरने में शामिल हुए. विधायक रितेश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर सभी सामाजिक संगठनों के लोगों से बात की उसके बाद मौके पर पहुचे अधिकारीयों से भी बात की. नगर विधायक रितेश गुप्ता ने कमिश्नर और नगर आयुक्त से भी फोन पर बात की. बिजली विभाग ने भी धरना स्थल की लाइट काट दी थी जब धरने को उग्र करने की चेतवानी दी तो लाइट दुबारा जोड़ दी गयी.
विधायक ने कहा यह पार्क क्षेत्र की जानता की आस्था से जुड़ा हुआ हैं :-
भाजपा नगर विधायक रितेश गुप्ता ने बताया कि गौतम बुद्ध पार्क में नगर निगम के द्वारा कुछ निर्माण कार्य कराया जा रहा था. यहां क्षेत्र की जनता और कुछ सामाजिक संस्थाओं के द्वारा यहां पर निर्माण कार्य का विरोध किया जा रहा है. उनका यह कहना है कि यह पार्क हमारी आस्था का विषय है, आस्था केवल जो विरोध कर रहे हैं उनकी ही नहीं है पूरे क्षेत्र की जनता की आस्था इस पार्क से जुड़ी हुई है. यह पार्क सिर्फ मुरादाबाद में नहीं पूरे मुरादाबाद कमिश्नरी में भगवान गौतम बुद्ध पार्क के नाम से जाना जाता है. बहुत बड़े-बड़े आयोजन इस पार्क में होते रहे हैं, पूरे भारतवर्ष से लोग इस पार्क में जब आयोजन होता है यहां पर आते हैं. मेरे संज्ञान में जब यह विषय आया है तो मैं आप सब लोगों के बीच में यहां पर आया हूं। लोगों से मेरी वार्ता हुई है मेरी वार्ता कमिश्नर और नगर आयुक्त साहब से भी हुई है. मैंने यह कहा है कि जो भी यहां पर समस्या आ रही है जब तक उन समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता है, तब तक कोई निर्माण कार्य नहीं कराया जाए. इस बात को कमिश्नर साहब और नगर आयुक्त साहब ने मान लिया है. जो भी आप लोगों की मांग है इसको बैठकर सारे अधिकारियों के साथ वार्ता की जाएगी, जो भी निर्णय होगा वह आपसी सहमति के आधार पर होगा. जो सीनियर सिटीजन यहां पर बैठे हुए हैं अपने इस प्रोटेस्ट को वापस लेना चाहे तो वापस ले लें। मैं आप लोगों के साथ हूं आप लोगों ने मुझे चुना है आप लोगों ने मुझे जनप्रतिनिधि बनाया है, तो आपकी आवाज मुझे अगर लखनऊ तक पहुचानी पड़ी तो पहुँचाऊँगा.
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखकर जताया विरोध:-
बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स पर लिखकर कर अपना विरोध जताते हुए लिखा उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में प्रसिद्ध मान्यवर श्री कांशीराम जी नगर में स्थित तथागत गौतम बुद्ध पार्क शहर का सबसे लोकप्रिय पार्क है. जो यह बौद्ध धर्म एवं बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर जी व मान्यवर श्री कांशीराम जी एवं विभिन्न वर्गों, विशेषकर बहुजन समाज के अनुयायियों की आस्था का स्थल है. लेकिन प्राप्त जानकारी के अनुसार गौतम बुद्ध पार्क में नगर निगम मुरादाबाद द्वारा सीनियर केयर सेन्टर का निर्माण किया जा रहा है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है तथा अशान्ति का माहौल बना है. सरकार सीनियर केयर सेन्टर पर तत्काल रोक लगाये ताकि समाज में शान्ति-व्यवस्था, आपसी भाईचारा का वातावरण बिगड़ने ना पाये.
सुशील कुमार सिंह
मुरादाबाद