झारखंड विधानसभा चुनाव पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, हेमंत सोरेन को जेल भेजना उसके बाद जितनी योजनाएं लागू हुई हैं उससे एकतरफा माहौल है।
पटना। झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए कल वोटिंग होगी। चुनाव परिणाम को लेकर इंडिया गठबंधन और NDA गठबंधन के नेताओं की तरफ से अपने दावे किए जा रहे हैं। इन सबके बीच RJD नेता मनोज कुमार झा ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा उनके पास बांटने और कांटने के अलावा कुछ नहीं है।
झारखंड विधानसभा चुनाव पर RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा, हेमंत सोरेन को जेल भेजना उसके बाद जितनी योजनाएं लागू हुई हैं उससे एकतरफा माहौल है। भाजपा के पास बांटने और काटने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है और वो विकल्प हार जाएगा।
इसके साथ ही कहा, बिहार उपचुनाव पर उन्होंने कहा, 23 नवंबर को जब नतीजे आने शुरू होंगे तब लोगों के पांव के नीचे से जमीन निकल जाएगी। बता दें कि, कल झारखंड और उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी।