HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. BJP के सांसद और केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर धोखाधड़ी कर रहे: संजय सिंह

BJP के सांसद और केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर धोखाधड़ी कर रहे: संजय सिंह

दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी और भाजपा के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉफ्रेंस करके भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, वोटर लिस्ट में धांधली किए जाने का आरोप लगाया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Delhi Election: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी और भाजपा के नेता एक दूसरे पर हमलावर हैं। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने शनिवार को प्रेस कॉफ्रेंस करके भाजपा पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, वोटर लिस्ट में धांधली किए जाने का आरोप लगाया है।

पढ़ें :- भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची में महिलाओं ,ओबीसी-एससी की हिस्सेदारी में सामंजस्य, महेंद्र नाथ पांडेय, बोले-आगे भी रखेंगे ध्यान

संजय सिंह ने कहा, BJP के सांसद और केंद्रीय मंत्री चुनाव आयोग की आंखों में धूल झोंककर फ्रॉड कर रहे हैं। BJP उम्मीदवार प्रवेश वर्मा जिस सांसद बंगले पर कब्ज़ा किए हुए हैं, वहां से 33 Vote बनवाने की एप्लीकेशन दी गयी है। 8 महीने से प्रवेश वर्मा सांसद आवास पर कब्ज़ा करके बैठे हैं और उसी पते पर वोट बनवाने की Application दी है। नई दिल्ली विधानसभा में केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी और कमलेश पासवान जी के सरकारी आवास के पते पर वोट बनवाने का आवेदन दिया गया।

उन्होंने आगे कहा, BJP के देशभर के तमाम सांसदों के सरकारी आवास के पते पर बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा में फ़र्ज़ी वोट बनवाने की Application दी है। लोकसभा चुनाव के दौरान प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर मात्र 4 वोट थे और अब इन्होंने 33 Vote बनवाने का आवेदन दिया है। 85/112 स्टाफ़ क्वाटर, लेडी हार्डिंग गोल मार्केट पर लोकसभा चुनाव में मात्र 5 वोट थे और अब 44 वोटों के लिए आवेदन दिए हैं। इसके सा

 

 

पढ़ें :- तेज प्रताप यादव पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नजर आए ,अब पुलिस ने लगाया भारी जुर्माना

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...