राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Leader of the Opposition in the Rajya Sabha and Congress President Mallikarjun Kharge) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि मकर द्वार (Makar Dwar) पर भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया और उनके घुटने में चोट लग गई। उन्होंने स्पीकर से घटना की जांच करने का आग्रह किया है।
नई दिल्ली। राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Leader of the Opposition in the Rajya Sabha and Congress President Mallikarjun Kharge) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि मकर द्वार (Makar Dwar) पर भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया और उनके घुटने में चोट लग गई। उन्होंने स्पीकर से घटना की जांच करने का आग्रह किया है।
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi, Leader of Opposition in Lok Sabha) और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाद्रा (Congress MP Priyanka Gandhi Vadra) के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद परिसर में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा से लेकर मकर द्वार तक विरोध मार्च निकाला और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से उनकी टिप्पणी पर माफी मांगने और इस्तीफे की मांग की। BJP सांसद हाथों में डंडे लगे प्लेकार्ड लेकर विपक्ष के सांसदों को सदन में जाने से रोकने लगे। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) , प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और अन्य महिला सांसदों के साथ BJP के सांसदों ने धक्का-मुक्की की। इसी दौरान जब राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अंदर जाने की कोशिश करने लगे तो धक्का मुक्की हो गई।