HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. BJP ने मुझे तोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन मैं हरियाणा का छोरा हूं….अरविंद केजरीवाल का निशाना

BJP ने मुझे तोड़ने की बहुत कोशिश की लेकिन मैं हरियाणा का छोरा हूं….अरविंद केजरीवाल का निशाना

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी अब चुनाव प्रचार में उतर आए हैं। सोमवार को उन्होंने मंडी-डबवाली में विशाल रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Haryana Election: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल भी अब चुनाव प्रचार में उतर आए हैं। सोमवार को उन्होंने मंडी-डबवाली में विशाल रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

पढ़ें :- कांग्रेस पर जमकर बरसे सीएम योगी, कहा-रोम की संस्कृति में पले-बढ़े बर्दाश्त नहीं कर पा रहे राम मंदिर

अरविंद केजरीवाल ने कहा, देश में सिर्फ़ दो राज्य हैं, दिल्ली और पंजाब जहां फ्री बिजली मिलती है। सबसे महंगी बिजली हरियाणा समेत सभी उन राज्यों में मिलती है जहां-जहां BJP की सरकारें हैं। Free बिजली देने वाला चोर हैं या फिर महंगी बिजली देने वाला चोर हैं?

उन्होंने आगे कहा, BJP ने आपके बेटे को तोड़ने की बहुत कोशिश की, मुझे यातनाएं दी, मेरी दवाई बंद कर दी। लेकिन मैं हरियाणा का छोरा हूं, ये किसी को भी तोड़ सकते हैं लेकिन हरियाणा वाले को नहीं। हरियाणा में कोई भी सरकार AAP के बिना नहीं बन रही है, मेरी ज़िम्मेदारी है कि जो भी हमारे समर्थन से सरकार बनेगी, उससे हरियाणा की बिजली मुफ़्त करवायेंगे।

डबवाली विधानसभा की जनता से मैं निवेदन करता हूं कि इस बार उसे वोट दो जो आपके बीच में रहता हो। इस बार आप लोग आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप जी को विजयी बनाकर विधानसभा भेजिए। कुलदीप जी आपके लिए काम करेंगे, आपकी सेवा करेंगे। इस बार हमें मौका दीजिए, हम आपके काम कराएंगे।

पढ़ें :- हरियाणा में 'अडानी की सरकार' नहीं चाहिए, अग्निवीर योजना' जवानों की पेंशन चोरी करने का तरीका : राहुल गांधी

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...