बरेली (Bareilly) में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज (Lathicharge on Kanwariyas) के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी (SSP Prabhakar Chowdhary) का तबादला चर्चा राजनीतिक गलियारों में चर्चा के केंद्र में बना हुआ है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रभाकर चौधरी (Prabhakar Chowdhary)के तबादले को लेकर यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) पर बड़ा हमला बोला है।
बरेली। बरेली (Bareilly) में कांवड़ियों पर लाठीचार्ज (Lathicharge on Kanwariyas) के बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी (SSP Prabhakar Chowdhary) का तबादला चर्चा राजनीतिक गलियारों में चर्चा के केंद्र में बना हुआ है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रभाकर चौधरी (Prabhakar Chowdhary)के तबादले को लेकर यूपी की योगी सरकार (Yogi Government) पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बरेली में भाजपा के लोग दंगा कराना चाहते थे। जिस अधिकारी ने दंगा होने से रोका, उसे सरकार ने हटा दिया।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि यूपी में जो कानून व्यवस्था की बात करता है, उसे भ्रष्ट भाजपा सरकार बर्खास्त कर देती है। भाजपा ने सिर्फ नारे दिए हैं। कोई काम नहीं किया है। भारत सिर्फ बातों से नहीं ठोस कामों से बदलेगा। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन भाजपा के एनडीए गठबंधन को हराएगा। सपा मुखिया ने कहा कि भारत की पहचान सामाजिक सद्भाव, भाईचारा, हिन्दू-मुस्लिम एकता से है। भाजपा नकारात्मक राजनीति कर रही है। देश की हालत बेहद खराब है। मणिपुर के मुद्दे पर सरकार चुप है। समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) इंडिया गठबंधन में शामिल दलों को साथ लेकर भाजपा को हराएगी।
आजाद अधिकार सेना करेगी प्रदर्शन
आजाद अधिकार सेना (Azad Adhikar Sena) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर (National President Amitabh Thakur) ने बताया कि उनकी पार्टी एसएसपी बरेली रहे प्रभाकर चौधरी को हटाने पर दो अगस्त को विरोध-प्रदर्शन करेगी। संगठन की प्रवक्ता नूतन ठाकुर (Organization spokesperson Nutan Thakur) ने अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) के हवाले से कहा है कि प्रभाकर चौधरी ने बरेली में कानून व्यवस्था हाथ में लेने की कोशिश कर रहे कावड़ियों पर लाठीचार्ज कराया। उन्होंने अपने इस कार्य से बरेली की कानून व्यवस्था को खराब होने से बचाया। इसके बाद भी वोट बैंक की राजनीति के कारण उन्हें पद से हटा दिया गया। इस कृत्य का आजाद अधिकार सेना (Azad Adhikar Sena) विरोध करती है। बता दें कि रविवार को जोगी नवादा में कांवड़ियों की भीड़ में शामिल अराजकतत्वो ने फायरिंग कर दी थी। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा दिया था।