पश्चिम बंगाल के 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले वहां राजनीति गर्मा रही है। बीजेपी ने अब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का नाम लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (TMC supremo Mamata Banerjee_ को चेतावनी दी है कि वो अति आत्मविश्वास न करें।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2026 से पहले वहां राजनीति गर्मा रही है। बीजेपी ने अब अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) का नाम लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (TMC supremo Mamata Banerjee) को चेतावनी दी है कि वो अति आत्मविश्वास न करें। पश्चिम बंगाल में बीजेपी की विधायक अग्निमित्रा पॉल (BJP MLA Agnimitra Paul) ने कहा कि जैसा कि आपके (Mamata Banerjee) छोटे भाई केजरीवाल ने कहा था कि जब तक वो जीवित हैं, मोदी जी दिल्ली को जीत नहीं सकेंगे, लेकिन केजरीवाल का दावा फुस्स हो गया। अग्निमित्रा पॉल (Agnimitra Paul) ने ममता बनर्जी पर कई तंज भी कसे। उन्होंने और क्या कहा ये सुनिए।
इससे पहले खबर आई थी कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को टीएमसी (TMC) के विधायकों की बैठक की। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी आई थी कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा था कि वो पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव जीतने का अकेले ही दम रखती हैं। सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने बैठक में ये भी साफ कहा था कि वो पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं करेंगी। ममता ने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (AAP) की मदद नहीं की। हरियाणा के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने कांग्रेस की मदद नहीं की। इसलिए बीजेपी दिल्ली और हरियाणा का विधानसभा चुनाव जीत गई। सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने टीएमसी विधायकों से ये भी कहा कि एकमत रखने वाली पार्टियों के बीच समझौता होना चाहिए। ताकि बीजेपी विरोधी वोट बंटने न पाएं। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि अगर ऐसा न हुआ, तो इंडी गठबंधन को राष्ट्रीय स्तर पर बीजेपी को रोकने में दिक्कत होगी।
पश्चिम बंगाल में साल 2021 में विधानसभा के चुनाव हुए थे। तब बीजेपी ने ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की टीएमसी (TMC) को हराने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखी थी। इसके बावजूद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की टीएमसी (TMC) ने चुनाव जीतकर पश्चिम बंगाल में सरकार बनाई थी। वहीं, 2024 के लोकसभा चुनाव में भी ममता बनर्जी की टीएमसी (TMC) ने अच्छा प्रदर्शन कर बीजेपी का रथ रोक लिया था। ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने इन दोनों चुनाव में कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं किया था।