1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. ‘सुगम-सेवा’ का ढिंढोरा पीटनेवाली भाजपा अस्पतालों के लिए लिफ़्ट की सुविधा नहीं दे पा रही: अखिलेश यादव

‘सुगम-सेवा’ का ढिंढोरा पीटनेवाली भाजपा अस्पतालों के लिए लिफ़्ट की सुविधा नहीं दे पा रही: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक वीडियो को शेयर करते हुए सरकार को घेरते हुए कहा कि, उप्र की भाजपा सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में ये होड़ चल रही है कि कौन सा मंत्रालय ‘सबसे नाकाम’ है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक वीडियो को शेयर करते हुए सरकार को घेरते हुए कहा कि, उप्र की भाजपा सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में ये होड़ चल रही है कि कौन सा मंत्रालय ‘सबसे नाकाम’ है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

अखिलेश यादव ने वीडियो को शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि, ”लखनऊ के कैंसर इंस्टीट्यूट की बदहाली को स्वयं इलाज की ज़रूरत है। ‘सुगम-सेवा’ का ढिंढोरा पीटनेवाली भाजपा अस्पतालों के लिए लिफ़्ट की सुविधा नहीं दे पा रही है तो और क्या बात करनी।

इसके साथ ही लिखा कि, उप्र की भाजपा सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में ये होड़ चल रही है कि कौन सा मंत्रालय ‘सबसे नाकाम’ और ‘बदइंतज़ामी का प्रतीक’ बन गया है। इसमें ‘स्वास्थ्य मंत्रालय’ की ख़स्ताहाल चिकित्सा सेवाओं और क़ानून-व्यवस्था के चौपटहाल की वजह से पुलिस के सर्वेसर्वा ‘गृह मंत्रालय’ के बीच प्रथम आने की ज़बरदस्त मारामारी है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...