दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। अब उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ये लोग दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक को बंद करना चाहते हैं। ग़लत बटन मत दबा देना। नहीं तो दिल्ली में रहना मुश्किल कर देंगे ये लोग।
Delhi Elections 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ती जा रही है। आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल लगातार भाजपा पर निशाना साध रहे हैं। अब उन्होंने भाजपा के संकल्प पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि, ये लोग दिल्ली में मोहल्ला क्लिनिक को बंद करना चाहते हैं। ग़लत बटन मत दबा देना। नहीं तो दिल्ली में रहना मुश्किल कर देंगे ये लोग।
अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि, जारी किए गए अपने दो संकल्प पत्रों में बीजेपी ने क़बूल किया है और सीधे ऐलान कर दिया है कि वे दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा बंद कर देंगे।
जारी किए गए अपने दो संकल्प पत्रों में बीजेपी ने क़बूल किया है और सीधे ऐलान कर दिया है कि वे दिल्ली के मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देंगे और दिल्ली के सरकारी स्कूलों में मिलने वाली फ्री शिक्षा बंद कर देंगे।
मैंने तो पहले ही कहा था कि बीजेपी दिल्ली का चुनाव केवल और केवल दिल्ली में…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 21, 2025
पढ़ें :- Star Footballer Lionel Messi के साल्ट लेक स्टेडियम से चले जाने के बाद हुए बवाल के बाद मुख्य आयोजकों को किया गया गिरफ्तार
उन्होंने आगे लिखा, मैंने तो पहले ही कहा था कि बीजेपी दिल्ली का चुनाव केवल और केवल दिल्ली में लोगों को मिलने वाली सभी योजनाओं को बंद करने के लिए लड़ रही है। इन्होंने अब कबूल कर लिया कि वे फ्री शिक्षा और फ्री इलाज (दवाईयां, टेस्ट और सर्जरी) बंद कर देंगे। लेकिन देख लेना कि ये लोग अन्य योजनाएं जैसे फ्री बिजली, पानी और महिलाओं की फ्री बस यात्रा भी बंद कर देंगे। ग़लत बटन मत दबा देना। नहीं तो दिल्ली में रहना मुश्किल कर देंगे ये लोग।
वहीं, प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा, बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में साफ़-साफ़ लिखा है कि दिल्ली के 18 लाख बच्चों को मिलने वाली मुफ्त शिक्षा बंद की जाएगी। अगर आपने गलती से भी BJP को वोट दे दिया तो आपके घर का पूरा बजट बिगड़ जाएगा। ये लोग इस बात के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं कि मैंने रावण का अपमान कर दिया। अगर ये लोग गलती से भी सत्ता में आ गए तो ये राक्षसों की तरह झुग्गीवालों को निगल जायेंगे।