1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. भाजपा की महिला नेता सरिता चौधरी की सड़क हादसे में जिंदा जलकर मौत

भाजपा की महिला नेता सरिता चौधरी की सड़क हादसे में जिंदा जलकर मौत

टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में आग लगने से महिला नेता की कार के अंदर ही बुरी तरह से झुलस गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला नेता को अस्पताल पहुंचाया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाजपा महिला नेता की कार में तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला नेता की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और उसमें भंयकर आग लग गई। गाड़ी में सवार महिला नेता कार में ही फंसी रह गई और जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।

पढ़ें :- अरुण गोविल ने लिखा हमने कैसे आंख बंद करके ऐसे इंसान पर भरोसा किया? फिर किया डिलीट, विपक्ष बोला-किसका दोहरा चरित्र सामने आया

महिला नेता सरिता चौधरी मुरादाबाद की निवासी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महिला नेता सरिता चौधरी मुरादाबाद की निवासी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला नेता देर रात कार से अकेले ही बिजनौर के नूरपुर से मुरादाबाद वापस लौट रही थी। महिला नेता जब अमरोहा जिले के नौगांव सादात इलाके की कुमखिया चौकी के पास पहुंची तो सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी।

महिला नेता की कार के अंदर ही बुरी तरह से झुलस गई

टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं कार में आग लगने से महिला नेता की कार के अंदर ही बुरी तरह से झुलस गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला नेता को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने महिला नेता को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं आरोपी ट्रक ड्राईवर के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पढ़ें :- ‘नारी न्याय गारंटी’ के लुभावने वादे के सहारे लोकसभा चुनाव फतह करने उतरी कांग्रेस, गरीब महिलाओं को ₹1 लाख का वादा

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...