HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. बीजेपी का ऑपरेशन लोटस, हमारे विधायकों को किडनैप कर सरकार गिराने की कर रही है कोशिश : संजय राउत

बीजेपी का ऑपरेशन लोटस, हमारे विधायकों को किडनैप कर सरकार गिराने की कर रही है कोशिश : संजय राउत

Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में उद्धव सरकार (Uddhav Government) पर खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच शिवसेना नेता राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी (BJP) पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरी एकनाथ शिंदे से बात हुई है। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे बीजेपी (BJP) का हाथ है। उन्होंने बताया कि ईडी (ED) की कार्रवाई के डर से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बगावत कर दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Maharashtra Political Crisis : महाराष्ट्र में उद्धव सरकार (Uddhav Government) पर खतरा मंडरा रहा है। इसी बीच शिवसेना नेता राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी (BJP) पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मेरी एकनाथ शिंदे से बात हुई है। इस पूरे घटनाक्रम के पीछे बीजेपी (BJP) का हाथ है। उन्होंने बताया कि ईडी (ED) की कार्रवाई के डर से एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने बगावत कर दी है। कई विधायकों ने हमसे संपर्क किया है कि उन्हें जबरन वहां ले जाया गया है।

पढ़ें :- संसद सत्र से पहले केंद्र ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, सदन में जोरदार हंगामे के आसार

संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा कि हमारे एक विधायक रात में ही सूरत से मुंबई आने की कोशिश कर रहे थे। उनके साथ चार और विधायक भी थे, लेकिन गुजरात पुलिस ने हमारे विधायकों को पकड़ लिया है। उन्होंने कहा कि अगर महाराष्ट्र पुलिस को गुजरात जाने का मौका मिला तो वह सभी को वापस लाएगी। वहीं मिलिंद नार्वेकर और रवि पाठक सूरत पहुंच गए हैं, लेकिन उन्हें बागी विधायकों से नहीं मिलने दिया गया।

उन्होंने कहा कि गुजरात में उनके विधायकों की घेराबंदी कर रखी है। वहां से कई विधायक आना चाहते हैं। मुझसे कई विधायकों ने संपर्क किया। उन्होंने बताया कि उनकी जान की खतरे में है। उन्होंने कहा कि हमारे विधायकों की किडनैपिंग (Kidnapping ) कर बीजेपी सरकार गिराने की कोशिश कर रही है या विधायक तोड़ने की कोशिश कर रही है। यही बीजेपी (BJP) का ऑपरेशन लोटस (Operation Lotus) है। बीजेपी ने मध्यप्रदेश में भी ऐसा ही किया था। अब महाराष्ट्र में भी ऐसा कर रही है।

शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने बीजेपी (BJP) के साथ सरकार बनाने के सवाल पर कहा कि बीजेपी (BJP) के साथ जाने का सवाल नहीं उठता। उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP) ने हमें 10 बार अपमानित किया, क्या हम उनके साथ जाएंगे? संजय राउत ने कहा कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)  का साथ देने वाले बागियों से मंत्री पद छीने जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि हम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde)  को शांत करने की कोशिश कर रहे हैं। सरकार के सभी दल एक साथ हैं और हम आज रात हम फिर मिलेंगे।उन्होंने यह दावा किया कि अभी शिंदे के साथ 27 नहीं बल्कि 17 से 18 विधायक हैं।

पढ़ें :- यह जीत केवल भाजपा गठबंधन की नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता के अटूट भरोसे और विश्वास की है ऐतिहासिक जीत : केशव मौर्य
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...