1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. BLA attacks Pakistani army convoy : बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर किया अटैक, 14 सैनिकों की मौत

BLA attacks Pakistani army convoy : बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने पाकिस्तानी सेना के काफिले पर किया अटैक, 14 सैनिकों की मौत

भारत और पाकिस्तान के बीच उपजी नयी तनावग्रस्त परिस्थितियों के बीच के बीच पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। 

By अनूप कुमार 
Updated Date

BLA attacks Pakistani army convoy : भारत और पाकिस्तान के बीच उपजी नयी तनावग्रस्त परिस्थितियों के बीच के बीच पाकिस्तान से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  यहां बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना के काफिले पर हमले का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार, बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर अटैक किया है। वहीं इस ब्लास्ट में 14 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत की जानकारी भी सामने आ रही है।

पढ़ें :- Realme 16 Pro Series :  रियलमी 16 प्रो सीरीज इंडिया लॉन्च डेट कन्फर्म , जानें कैमरा और प्रीमियम लुक

खबरों के अनुसार, यह हमला उस समय हुआ जब बीएलए  (BLA)  ने पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर हमले के लिए आईईडी का इस्तेमाल किया है। धमाका इतना जोरदार था कि विस्फोट के बाद गाड़ी का अता-पता तक नहीं चला। पाकिस्तानी सेना की गाड़ी पर हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

दूसरी तरफ  केच के कुलाग तिगरान इलाके में एक अन्य हमले में पाकिस्तानी सेना के बम निरोधक दस्ते को आईईडी से निशाना बनाया गया। ब्लाबलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है।

बता दें कि इससे पहले भारत ने भी पाकिस्तान पर 06-07 मई की रात एयरस्ट्राइक की थी। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर स्ट्राइक की। इसे ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) नाम दिया गया। इसमें कई आतंकवादी भी मारे गए।  इस हमले में पाकिस्तान के किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और न ही किसी आम नागरिक को इससे क्षति पहुंची है।

पढ़ें :- बांग्लादेश के शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद छिड़ा बवाल, भारत पर लग रहे ​आरोप
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...