HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. BMW Entry Level Bikes : क्या बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी एंट्री लेवल बाइक बंद कर दी?,जानें स्टॉक और अपडेट

BMW Entry Level Bikes : क्या बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी एंट्री लेवल बाइक बंद कर दी?,जानें स्टॉक और अपडेट

  जर्मन लग्जरी बाइक निर्माता बीएमडब्ल्यू ने अपने दो बाइक मॉडल्स को भारतीय बाज़ार से अब पूरी तरह से हटा दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

BMW Level Bikes :  जर्मन लग्जरी बाइक निर्माता बीएमडब्ल्यू ने अपने दो बाइक मॉडल्स को भारतीय बाज़ार से अब पूरी तरह से हटा दिया है। इसमें ब्रैंड की G 310 R और G 310 GS जैसी बाइक्स शामिल हैं। बता दें कि कंपनी की ओर से पेश इस 310 प्लेटफ़ॉर्म की यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर थी, जिसके चलते इन दोनों ही मॉडल्स को OBD-2B नियमों के अनुसार अपग्रेड नहीं किया गया है।

पढ़ें :- BMW 3 Series LWB Facelift : बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज एलडब्ल्यूबी फेसलिफ्ट 62.60 लाख रुपये में लॉन्च , जानें इंजन और फीचर्स

सूत्रों की मानें तो, जर्मन बाइक निर्माता (BMW German Bike Manufacturer) की ओर से जनवरी 2025 के बाद, इन बाइक्स का कोई नया मॉडल ना ही तैयार किया गया है और ना ही भारतीय बाज़ार (BMW Indian Market) के लिए डिलीवर हुआ है। शायद यही वजह थी कि BMW ने बीते साल दिसंबर 2025 तक 310 वाली इन दोनों ही बाइक्स की क़ीमत पर 50,000 रुपए तक की छूट उपलब्ध कराई थी। नतीज़न मौजूदा वक़्त में देश के ज़्यादातर डीलरशिप के पास 310 ट्विन्स की कोई इन्वेंट्री देखने को नहीं मिलती है।

हालांकि, जानकारों का ऐसा कहना है कि  BMW आने वाले भविष्य में G 310 RR की बिक्री ज़ारी रखेगा। साथ ही आगामी F 450 GS को इस साल के आख़िर में लॉन्च किया जा सकता है, जोकि ब्रैंड की पाइपलाइन में है। यह बाइक 450cc प्लेटफ़ॉर्म पर आधारित बाइक होगी। ऐसे में कंपनी के पास G 310 RR एकमात्र ऐंट्री-लेवल मॉडल रह जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...