HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. तकनीक
  3. boAt ने लॉन्च की जबर्दस्त Smart Ring, शानदार फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

boAt ने लॉन्च की जबर्दस्त Smart Ring, शानदार फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान

बोट (Boat) कंपनी ने अपनी अफली शानदार स्मार्ट रिंग (Smart Ring) भारत में लॉन्च की है। फिटनेस-ट्रैकिंग स्मार्ट रिंग के रूप में लॉन्च इस रिंग को कंपनी किफायती कीमत पर उपलब्ध कराएयगी, जो अल्ट्राह्यूमन रिंग (Ultrahuman ring) को टक्कर दे सकता है। स्टाइलिश सिरेमिक (stylish ceramic) और मेटल (metal) की बोट स्मार्ट रिंग में कई सारे हेल्थ से जुड़े फीचर्स हैं। 

By Abhimanyu 
Updated Date

boAt Smart Ring : बोट (Boat) कंपनी ने अपनी अफली शानदार स्मार्ट रिंग (Smart Ring) भारत में लॉन्च की है। फिटनेस-ट्रैकिंग स्मार्ट रिंग के रूप में लॉन्च इस रिंग को कंपनी किफायती कीमत पर उपलब्ध कराएयगी, जो अल्ट्राह्यूमन रिंग (Ultrahuman ring) को टक्कर दे सकता है। स्टाइलिश सिरेमिक (stylish ceramic) और मेटल (metal) की बोट स्मार्ट रिंग में कई सारे हेल्थ से जुड़े फीचर्स हैं।

पढ़ें :- ChatGPT को टक्कर देने आ गया नया एआई टूल; जानें क्या हैं खूबियां

बोट स्मार्ट रिंग (Boat Smart Ring) में स्मार्टवॉच और स्मार्टफ़ोन की तरह डेडिकेटेड हेल्थ और वैलनेस से जुड़े कई फीचर्स हैं। इस स्टाइलिश नई स्मार्ट रिंग (Stylish New Smart Ring) को किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकते हैं। ये रिंग सिरेमिक और मेटल से बनी है जोकि काफी मजबूत है। कंपनी का दावा है कि नई स्मार्ट रिंग 5ATM पानी में भीगने के बाद भी ख़राब नहीं होगी।

इसमें एक्टिविटी ट्रैकिंग बिल्ट-इन फीचर है। यह कदमों द्वारा तय की गई दूरी और खर्च की गई कैलोरी के साथ-साथ अन्य गतिविधियों को ट्रैक कर सकती है। रिंग लोगों की डेली एक्टिविटी ट्रैक करने में मदद करती है। कार्डियोवस्कुलर की बात करें तो बोट ने स्मार्ट रिंग को रिकवरी ट्रैकर से भी लैस किया है। जिससे स्मार्टरिंग शरीर की रिकवरी के स्तर को ट्रैक करने के लिए हार्ट रेट को मॉनिटर कर सकती है।

इसका स्लीप ट्रैकर, स्मार्टवॉच या स्मार्टफोन से बेहतर काम करता है। यह नींद की अवधि, पैटर्न, नींद की अलग-अलग स्टेज (आरईएमआई, गहरी, हल्की) और नींद की गड़बड़ी को ट्रैक कर सकता है। अन्य स्वास्थ्य-ट्रैकिंग सुविधाओं में SpO2 निगरानी और एक शरीर तापमान सेंसर (Body Temperature Sensor) शामिल हैं। महिलाओं के लिए, इसमें एक मासिक धर्म ट्रैकर भी है।

बोट स्मार्ट रिंग (Boat Smart Ring) एक स्मार्टफोन ऐप के साथ आती है, जिसके जरिये लोग अपने रिकॉर्ड चेक कर सकते हैं। यह स्मार्ट रिंग स्मार्ट टच कंट्रोल (Smart Touch Control) के साथ आती है। आप इसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और बोट के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से खरीद पाएंगे। हालांकि कंपनी की ओर से स्मार्ट रिंग की रिलीज़ डेट और कीमत की जानकारी अभी तक साझा नहीं की गयी है। जल्द ही इसके बारे में घोषणा की जा सकती है।

पढ़ें :- सिर्फ 4,166 रुपये में मिल रहा पर्सनल एसी; तपती-चुभती गर्मी से हर जगह मिलेगी राहत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...