1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. आश्रम में बाबा निराला का नेगेटिव रोल कर पछता रहे बॉबी देओल, कहा- अब अब बेशक में लीड रोल में न रहूं मै…

आश्रम में बाबा निराला का नेगेटिव रोल कर पछता रहे बॉबी देओल, कहा- अब अब बेशक में लीड रोल में न रहूं मै…

अभिनेता बॉबी देओल( Bobby Deol) इन दिनों अपने वेब शो आश्रम सीरीज के सीजन 3 पार्ट 2 ( Aashram 3 Part 2) को लेकर चर्चा में बने हुए है। बॉबी की इस हिट सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। शो में बाबा निराला का नेगेटिव किरदार निभाकर दिलों पर राज करने वाले बॉबी अब इससे तंग आ चुके हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bobby Deol Said Getting Typecast in Negative Roles: अभिनेता बॉबी देओल( Bobby Deol) इन दिनों अपने वेब शो आश्रम सीरीज के सीजन 3 पार्ट 2 ( Aashram 3 Part 2) को लेकर चर्चा में बने हुए है। बॉबी की इस हिट सीरीज को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। शो में बाबा निराला का नेगेटिव किरदार निभाकर दिलों पर राज करने वाले बॉबी अब इससे तंग आ चुके हैं।

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

हाल ही में उन्होंने बताया कि नेगेटिव रोल ने उनके जीवन को बदल तो दिया लेकिन अब उन्हें टाइपकास्ट किया जा रहा है। वह अब कुछ अलग करने के मूड में हैं।साल 2020 में आई वेब सीरीज आश्रम ने बॉबी देओल( Bobby Deol) के नाम को ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया।

फिल्मों में हीरो बनने के बाद यह पहली बार था जब बॉबी ऐसे किरदार में दिखाई दिए हों। आश्रम के बाद बॉबी के झोले में कई नेगेटिव रोल्स के ऑफर आए, जिनमें से एक है एनिमल( Animal) फिल्म। इस फिल्म में बॉबी के किरदार को इतना पसंद किया गया कि अब हर कोई उन्हें विलेन बनते हुए देखना चाहता था।


हालांकि अब एक्टर ने खुद कहा है कि वह ऐसे किरदार छोड़ कुछ अलग करना चाहते हैं। पीटीआई के साथ इंटरव्यू में बॉबी देओल ने कहा कि उन्हें टाइपकास्ट किया जा रहा है, अब मेरा मन कुछ अलग करने का है बेशक में लीड रोल में न रहूं लेकिन मैं अलग-अलग तरह के किरदार करना चाहता हूँ। उन्होंने आश्रम के लिए प्रकाश झा का धन्यवाद भी किया।


वहीं थे जिन्होंने मुझपर विश्वास दिखाया और बाबा निराला के किरदार के लिए चुना। बता दें कि किसी अभिनेता को एक ही तरह के किरदार के लिए रोल ऑफर करना टाइपकास्ट कहलाता है। जब कोई फिल्म निर्माता या कोई कंपनी एक स्टार को एक जैसा किरदार बार-बार देती है और लोग भी उन्हें वैसा पसंद करते हैं वह टाइपकास्ट कहलाता है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...