1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. मॉनसून की मस्ती में डूबा बॉलीवुड, नुसरत, माधुरी या फिर हो श्रद्धा कपूर सभी पहली बरसात का मजा लेती नजर आईं

मॉनसून की मस्ती में डूबा बॉलीवुड, नुसरत, माधुरी या फिर हो श्रद्धा कपूर सभी पहली बरसात का मजा लेती नजर आईं

बॉलीवुड गलियारों में भी बरसात जैसे सुहाने मौसम का मजा लेना इन फिल्मी हसीनाओं से जाने ये फिल्मी परियां बरसात का मजा लेने से किसी से कम नहीं है। जी हां दोस्तों बता दें कि मुंबई की बरसात जहां आने जाने वालों के लिए आफत होती है वहीं फिल्मी सितारों को बहुत लुभाती है। जी हां हम बात कर रहें हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बॉलीवुड। बॉलीवुड गलियारों में भी बरसात जैसे सुहाने मौसम का मजा लेना इन फिल्मी हसीनाओं से जाने ये फिल्मी परियां बरसात का मजा लेने से किसी से कम नहीं है। जी हां दोस्तों बता दें कि मुंबई की बरसात जहां आने जाने वालों के लिए आफत होती है वहीं फिल्मी सितारों को बहुत लुभाती है। जी हां हम बात कर रहें हैं।

पढ़ें :- बंगाली फिल्म ‘टेक केयर भालोबासा’ जल्द होगी रिलीज, अभिनेता सुशोभन सोनू राय बड़े पर्दे पर करने जा रहे हैं डेब्यू

पढ़ें :- पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू का ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बिगड़ा बैलेंस, बोलीं- 'मुद्दा गिरने का नहीं है...'

बॉलीवुड हीरोइनों की जो मुंबई के पहले बरसात में खूब मस्ती और धमाल किये हैं। आपको बता दें ​कि सोशल मीडिया में इन फिल्मी परियों ने बरसात की मस्ती की फोटो व वीडियो पोस्ट किये हैं बता दें कि कोई अपने घर के वालकनी में बरसात का मजा ले रहीं है तो कोई चहल कदमी कर के बारिश का मजा ले रहा है। हम बात करें तो नुसरत भरूचा ने पहली बरसात का मजा अपने बालकनी में हाट आउटफिट पहन कर ले रहीं हैं। वहीं धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित छाता लेकर झूमती हुई सोशल मीडिया में अपनी वीडियो पोस्ट किये हैं।

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

वहीं श्रद्धा कपूर की बात करें तो वे इस प्यारे से बरसात के मौसम का मजा अपने डॉग के साथ खेल कर ले रहीं है तो कभी कुछ भी खाते हुये मुंबई के पहले बरसात का मजा उठा रहीं हैं। इस समय श्रद्धा कपूर की ऐसी फोटो सोशल मीडिया में खूब नजर आ रहीं हैं।

पढ़ें :- यूपी विधानसभा सत्र से पहले अखिलेश यादव का बड़ा बयान, बोले-'जनता के मुद्दों से बचने के लिए वंदे मातरम पर चर्चा कराना चाहती है सरकार...'
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...