1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Boondi Chiwda Namkeen: शाम की चाय का स्वाद करें करें डबल ट्राई करें बूंदी चिवड़ा नमकीन, ये है इसे बनाने का तरीका

Boondi Chiwda Namkeen: शाम की चाय का स्वाद करें करें डबल ट्राई करें बूंदी चिवड़ा नमकीन, ये है इसे बनाने का तरीका

शाम की चाय के साथ अधिकतर लोग दालमोठ या कुछ नमकीन खाना पसंद करते है। आज हम आपको घर में बूंदी और चिवड़ा या पोहा से नमकीन बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप सुबह या शाम की चाय के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

शाम की चाय के साथ अधिकतर लोग दालमोठ या कुछ नमकीन खाना पसंद करते है। आज हम आपको घर में बूंदी और चिवड़ा या पोहा से नमकीन बनाने का तरीका बताने जा रहे है। जिसे आप सुबह या शाम की चाय के साथ सर्व कर सकते है। तो चलिए जानते है इसे बनाने का तरीका।

पढ़ें :- FIFA World Cup 2026 : लियोनल मेसी, बोले- शायद वह अगला विश्व कप नहीं खेल पाएंगे! बयान ने फैंस के बीच मचा दी हलचल

बूंदी चिवड़ा नमकीन बनाने के लिए सामग्री:

बूंदी – 1 कप (ताजी या तैयार)

चिवड़ा (पोहा) – 1 कप

मूंगफली – ½ कप

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन

काजू – ¼ कप

करी पत्ता, हरी मिर्च – स्वादानुसार

नमक, लाल मिर्च, चाट मसाला – स्वादानुसार

तेल – भूनने के लिए

बूंदी चिवड़ा नमकीन बनाने का तरीका

पढ़ें :- नही रिलीज हुई बालकृष्ण स्टाार अखंड-2, पांच दिसबंर को दुनिया भर के सिनेमा घरों में होनी थी रिलीज

1. चिवड़ा, मूंगफली, काजू, बूंदी को अलग-अलग तलें या भूनें।

2. एक कड़ाही में थोड़े तेल में करी पत्ता, हरी मिर्च भूनें।

3. सभी तली हुई चीज़ें मिलाएं, नमक और मसाले डालें।

4. अच्छी तरह मिलाकर ठंडा होने दें और एयरटाइट डिब्बे में रखें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...