1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. Boondi raita: गर्मियों में लंच या डिनर में ट्राई करें बूंदी का रायता, खाने के स्वाद बढ़ाने के साथ ही पाचन को भी करता है बेहतर

Boondi raita: गर्मियों में लंच या डिनर में ट्राई करें बूंदी का रायता, खाने के स्वाद बढ़ाने के साथ ही पाचन को भी करता है बेहतर

गर्मियों में रायते का सेवन बेहद फायदेमंद होता है। यह खाने का स्वाद को बढ़ाता ही है पाचन को भी बेहतर करने में मदद करता है। बूंदी का रायता खाने से शरीर को ठंडक मिलती है। आज हम आपको इसे बनाने का तरीका बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

Boondi raita: गर्मियों में रायते का सेवन बेहद फायदेमंद होता है। यह खाने का स्वाद को बढ़ाता ही है पाचन को भी बेहतर करने में मदद करता है। बूंदी का रायता खाने से शरीर को ठंडक मिलती है। आज हम आपको इसे बनाने का तरीका बताने जा रहे है। तो चलिए जानते है इसकी रेसिपी।

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

बूंदी रायता (Boondi raita) बनाने के लिए सामग्री:

दही – 2 कप

बूंदी – ½ कप

नमक – स्वादानुसार

पढ़ें :- Blue Turmeric Benefits : नीली हल्दी खाती हैं प्रियंका गांधी, आपको भी चौंका देंगे इसके फायदे

भुना जीरा – ½ छोटा चम्मच

काली मिर्च – एक चुटकी

हरा धनिया – सजावट के लिए

बूंदी रायता (Boondi raita) बनाने का तरीका

1. बूंदी को गर्म पानी में 5 मिनट भिगोकर निचोड़ लें।

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित

2. दही को फेंटें और उसमें सभी मसाले मिलाएं।

3. भीगी हुई बूंदी मिलाएं और ठंडा करके परोसें।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...