1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश में दोनों पायलट ने गंवाई जान, एयरफोर्स ने बैठाई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी

जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश में दोनों पायलट ने गंवाई जान, एयरफोर्स ने बैठाई कोर्ट ऑफ इंक्वायरी

राजस्थान के चूरू ज़िले में बुधवार को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का जगुआर ट्रेनर विमान (Jaguar Trainer Aircraft) ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

चूरू। राजस्थान के चूरू ज़िले में बुधवार को भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का जगुआर ट्रेनर विमान (Jaguar Trainer Aircraft) ट्रेनिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में विमान में सवार दोनों पायलटों की मौत हो गई है। इस घटना को लेकर भारतीय वायुसेना (Indian Air Force)  ने गहरा दुख जताया है। साथ ही हादसे की वजह का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी (आंतरिक जांच) के आदेश दे दिए गए हैं। ये जांच इस बात की विस्तृत समीक्षा करेगी कि विमान दुर्घटनाग्रस्त कैसे हुआ?

पढ़ें :- Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंसा के बीच भारत ने जारी की एडवाइजरी, भारतीय सहायक उच्चायोग पर पत्थरबाजी

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force)  ने X पर एक पोस्ट के जरिए कहा कि वह इस कठिन समय में शोकाकुल परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। वायुसेना ने कहा कि हम बहादुर पायलटों की शहादत को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।

जोरदार धमाके के बाद उठी आग की लपटें

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, प्लेन का मलबा एक खेत में मिला है, साथ ही मानव अंग भी बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में मिले हैं। हादसे के तुरंत बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक जोरदार धमाका सुनाई दिया, इसके बाद धुआं और आग की लपटें उठती देखीं। ग्रामीणों ने खेतों में लगी आग को बुझाने की कोशिश भी की।

5 महीने में जगुआर प्लेन का तीसरा हादसा

बता दें कि पिछले 5 महीने में तीसरी बार जगुआर प्लेन (Jaguar  Aircraft) दुर्घटना का शिकार हुआ है। इससे पहले 7 मार्च को अंबाला में और 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर में जगुआर ट्रेनर विमान (Jaguar Trainer Aircraft) दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। अंबाला में पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहा था, लेकिन जामनगर हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी।

पढ़ें :- UP Legislature Winter Session 2025 : सीएम योगी, बोले- सरकार वंदे मातरम सहित हर मुद्दे पर चर्चा को तैयार

सीएम भजनलाल ने जताया दुख

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Rajasthan Chief Minister Bhajan Lal Sharma) ने भी हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force)  के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। घटना के तुरंत बाद से प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत-बचाव कार्य के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति दें।

जगुआर फाइटर प्लेन की क्या है खासियत?

जगुआर एक ब्रिटेन और फ्रांस की संयुक्त परियोजना से बना ग्राउंड अटैक और डीप स्ट्राइक लड़ाकू विमान है। भारत ने इसे 1979 में वायुसेना में शामिल किया था। इसे खासतौर पर दुश्मन के ठिकानों पर गहराई तक जाकर हमला करने के लिए तैयार किया गया था। यह विमान परमाणु हथियारों को भी ले जाने में सक्षम है। भारतीय वायुसेना ने जगुआर को ‘शमशेर’ नाम दिया है। यह विमान कई दशकों से भारत की हवाई शक्ति का अहम हिस्सा रहा है। करगिल युद्ध सहित कई अहम अभियानों में इसका उपयोग हुआ है। इसे भारत में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने भी बनाया है।

फाइटर प्लैन जगुआर 1.6 मैक (1700+ किमी/घंटा) की गति से उड़ सकता है। इसमें दो शक्तिशाली इंजन लगे होते हैं। यह कम ऊंचाई पर उड़ान भरकर दुश्मन के रडार से बच सकता है। इसमें बम, मिसाइल, रॉकेट और गन जैसे घातक हथियार लगाए जा सकते हैं।

पढ़ें :- उस्मान हादी की मौत के बाद सुलगा बांग्लादेश, अवामी लीग और छायानट का दफ्तर फूंका, 4 शहरों में हिंसा...
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...