HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार दोनों प्रतिबद्ध हैं : सम्राट चौधरी

बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार दोनों प्रतिबद्ध हैं : सम्राट चौधरी

लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। एनडीए एक बार फिर से केंद्र में सरकार बनाने जा रहा है। इस बार एनडीए की सरकार में जेडीयू का अहम रोल है। कई तरह के कयासों के बाद भी जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल हुए थे। इन सबके बीच बिहार भाजपा के नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का अहम बयान आया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

पटना। लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं। एनडीए एक बार फिर से केंद्र में सरकार बनाने जा रहा है। इस बार एनडीए की सरकार में जेडीयू का अहम रोल है। कई तरह के कयासों के बाद भी जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार एनडीए की बैठक में शामिल हुए थे। इन सबके बीच बिहार भाजपा के नेता और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का अहम बयान आया है। उन्होंने कहा कि, बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार दोनों प्रतिबद्ध हैं।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

सम्राट चौधरी ने कहा कि, देश की जनता ने 292 सीट देकर नरेंद्र मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनने का फिर से मौका दिया है। यह इतिहास में पहली बार है जब लगातार तीसरी बार कोई व्यक्ति प्रधानमंत्री बन रहा है। हमने सभी कमीटियों को धन्यवाद किया। आगे यहां पर बिहार विधानसभा का चुनाव है इसमें कैसे 200 से ज्यादा सीटें जीतें इस पर काम करेंगे। नीतीश कुमार बिहार के नेता हैं। बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार दोनों प्रतिबद्ध हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...