HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. Boxing Day Test Means: 26 दिसंबर को ही क्यों शुरू होते हैं बॉक्सिंग डे टेस्ट? जानें- क्रिकेट में इसका इतिहास और मतलब

Boxing Day Test Means: 26 दिसंबर को ही क्यों शुरू होते हैं बॉक्सिंग डे टेस्ट? जानें- क्रिकेट में इसका इतिहास और मतलब

Boxing Day Test Means: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच गुरुवार 26 दिसंबर से शुरू होगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला यह मैच 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' होगा। हालांकि, बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' हमेशा 26 दिसंबर से ही क्यों शुरू होते हैं और 'बॉक्सिंग डे टेस्ट शब्द कहां से आया है? ऐसे में हम आपको इस लेख के माध्यम से 'बॉक्सिंग डे टेस्ट' का मतलब और क्रिकेट में इसके इतिहास के बारे में बताने वाले हैं- 

By Abhimanyu 
Updated Date

Boxing Day Test Means: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच गुरुवार 26 दिसंबर से शुरू होगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाने वाला यह मैच ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ होगा। हालांकि, बहुत से लोगों को नहीं पता होगा कि ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ हमेशा 26 दिसंबर से ही क्यों शुरू होते हैं और ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट शब्द कहां से आया है? ऐसे में हम आपको इस लेख के माध्यम से ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ का मतलब और क्रिकेट में इसके इतिहास के बारे में बताने वाले हैं-

पढ़ें :- बुमराह के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने बनाया तगड़ा प्लान; चीफ सिलेक्टर ने खुद बताई टीम में बदलाव की वजह

‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ का क्या मतलब होता है?

‘बॉक्सिंग डे’ क्रिसमस से जुड़ा है, जोकि ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसे कई देशों में 26 दिसंबर को यानी क्रिसमस के अगले दिन मनाया जाता है। दरअसल, 25 दिसंबर को क्रिसमस वाले दिन भी काम करने वाले लोगों को अगले दिन 26 दिसंबर को छुट्टी दी जाती है। इस दौरान उन्हें गिफ्ट के तौर पर एक बॉक्स भी दिया जाता है। इसलिए 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे कहते हैं। वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में 26 दिसंबर से खेले जाने वाले टेस्ट मैचों को ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ कहा जाता है।

पहला ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ कब और किन टीमों के बीच खेला गया था? 

इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में पहला ‘बॉक्सिंग डे टेस्ट’ साल 1950 में 26 दिसंबर से एशेज सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित किया गया था, जिसमें मेजबान ने 28 रन से जीत दर्ज की थी। साथ ही उसने पांच मैचों टेस्ट सीरीज 4-1 से अपने नाम किया था।

पढ़ें :- Virat Kohli मेलबर्न में महिला पत्रकार की इस हरकत पर हुए आगबबूला; बेटी वाम‍िका और बेटे अकाय से जुड़ा मामला

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत का रिकॉर्ड कैसा रहा है? 

भारत ने अब तक 9 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं, जिसमें 9 बॉक्सिंग टेस्ट में अब तक सिर्फ 2 में ही जीत दर्ज की है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा 48 बॉक्सिंग डे टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसने 29 बार जीत दर्ज की हैं, जबकि 10 बार उसे हार मिली है। इस दौरान 9 मैच ड्रॉ भी हुए हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...