HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. RSS प्रमुख मोहन भागवत के निशाने पर ब्राह्मण, बोले-‘पंडितों ने जातियां बनाईं, भगवान ने नहीं’

RSS प्रमुख मोहन भागवत के निशाने पर ब्राह्मण, बोले-‘पंडितों ने जातियां बनाईं, भगवान ने नहीं’

Mohan Bhagwat on Caste System: देश भर में चल रहे रामचरितमानस (Ramcharitmanas) और शूद्र विवाद के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का एक बड़ा बयान सामने आया है। रविवार को संघ प्रमुख (RSS chief) ने कहा कि भगवान ने तो सभी को समान बनाया है, ये पुजारी हैं जिन्होंने जातियां और संप्रदाय बनाए हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Mohan Bhagwat on Caste System: देश भर में चल रहे रामचरितमानस (Ramcharitmanas) और शूद्र विवाद के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) का एक बड़ा बयान सामने आया है। रविवार को संघ प्रमुख (RSS chief) ने कहा कि भगवान ने तो सभी को समान बनाया है, ये पुजारी हैं जिन्होंने जातियां और संप्रदाय बनाए हैं।

पढ़ें :- पत्नी से कहासुनी के बाद चौराहे पर पति ने काटा अपना गला,मचा हड़कंप,पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल,हालत गंभीर रेफर

भागवत ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम अपनी आजीविका कमाते हैं, तो समाज के प्रति हमारी जिम्मेदारी होती है। जब हर काम समाज के लिए होता है, तो कोई काम बड़ा या छोटा या अलग कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि भगवान ने हमेशा कहा है कि उनके लिए हर कोई समान है और उनके लिए कोई जाति या संप्रदाय नहीं है, यह पंडितों द्वारा बनाया गया है, जो गलत है।

भागवत संत शिरोमणि रोहिदास की 647वीं जयंती

भागवत संत शिरोमणि रोहिदास (Bhagwat Saint Shiromani Rohidas) की 647वीं जयंती के अवसर पर रविंद्र नाट्य मंदिर (Ravindra Natya Mandir) के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश में विवेक और चेतना सभी समान हैं, और केवल राय अलग हैं। आरएसएस प्रमुख (RSS chief)ने कहा कि संत रोहिदास (Saint Rohidas) का कद तुलसीदास, कबीर और सूरदास से भी बड़ा है, इसलिए उन्हें संत शिरोमणि (Saint Shiromani) माना जाता है। “यद्यपि वह शास्त्रथ में ब्राह्मणों को नहीं जीत सके, लेकिन वह कई दिलों को छूने में सक्षम थे और उन्हें भगवान में विश्वास दिलाता था। उन्होंने संत रोहिदास (Saint Shiromani)  का आह्वान करते हुए कहा कि धर्म का आशय केवल अपना पेट भरने से नहीं है।

“अपना काम करो, और अपने धर्म के अनुसार करो। समाज को एकजुट करो और उसकी प्रगति के लिए काम करो, क्योंकि धर्म यही है। ऐसे विचारों और उच्च आदर्शों के कारण ही कई बड़े नाम संत रविदास (Sant Ravidas) के शिष्य बने। आरएसएस प्रमुख  भागवत (RSS chief Bhagwat) ने कहा कि संत रोहिदास (Saint Rohidas)  ने समाज को चार मंत्र दिए- सत्य, करुणा, आंतरिक पवित्रता और निरंतर परिश्रम और प्रयास। “अपने आस-पास जो कुछ भी हो रहा है उस पर ध्यान दो लेकिन किसी भी परिस्थिति में अपने धर्म को मत छोड़ो। जबकि धार्मिक संदेशों को संप्रेषित करने का तरीका अलग है, संदेश स्वयं एक ही हैं। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को अपने धर्म का पालन करना चाहिए, अन्य धर्मों के लिए द्वेष के बिना।

पढ़ें :- यूपी उपचुनाव : चुनाव आयोग, बोला- पुलिस का काम मतदाता का पर्दा हटाना या पहचान पत्र देखना नहीं, शांति व्यवस्था कायम करना है

रामचरितमानस पर हो रहा विवाद

भागवत का यह बयान ऐसे समय में आया है जब देशभर में रामचरितमानस (Ramcharitmanas)  की एक चौपाई को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। बता दें कि पहले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर (Bihar Education Minister Chandrashekhar) और उसके बड़ा यूपी में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) ने तुलसीदास की रामचरितमानस (Ramcharitmanas) के कुछ अंशों पर आपत्ति जताई है। मौर्य का कहना है कि सम्बंधित चौपाई में तुलसीदास शूद्रों को अधम जाति का होने का सर्टिफिकेट दे रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...