HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. फूड
  3. Breakfast Special: आज बच्चों के टिफिन में पैक करने के लिए बनाएं पनीर काठी रोल स्पेशल ब्रेकफास्ट

Breakfast Special: आज बच्चों के टिफिन में पैक करने के लिए बनाएं पनीर काठी रोल स्पेशल ब्रेकफास्ट

आज हम ब्रेकफास्ट में बनाने के लिए लाएं है पनीर काठी रोल बनाने की रेसिपी लाए है। जिसे न सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी बहुत ही चाव के साथ खाएंगे। तो चलिए फिर आज हम आपको बताते है पनीर काठी रोल बनाने का तरीका।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Breakfast Special: आज नागपंचमी का त्यौहार है। स्कूल और ऑफिस तो खुले ही है। मतलब बच्चों का टिफिन तो तैयार करना ही है साथ ही कुछ खास ब्रेकफास्ट भी बनाना है।

पढ़ें :- Chocolate mug cake: बच्चों के लिए दो मिनट में ऐसे बनाएं टेस्टी चॉकलेट मग केक, इसे बनाना है बेहद आसान

आज हम ब्रेकफास्ट में बनाने के लिए लाएं है पनीर काठी रोल (Cheese Kathi Roll) बनाने की रेसिपी लाए है। जिसे न सिर्फ बच्चे बल्कि बड़े भी बहुत ही चाव के साथ खाएंगे। तो चलिए फिर आज हम आपको बताते है पनीर काठी रोल बनाने का तरीका।

Cheese Kathi Roll

पनीर काठी रोल Cheese Kathi Roll)  बनाने के लिए ये है आवश्यक सामग्री-

250 ग्राम पनीर क्यूब्स कटे हुए – 1/2 चम्मच गरम मसाला
1/2 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन का पेस्ट
1 छोटा चम्मच कसूरी मेथी
2 लाल-पीली शिमला मिर्च
1 छोटा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च
1/2 चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच तेल
हरी चटनी
मेयोनीज
टोमेटो सॉस
2 पराठे
नमक स्वादानुसार
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच मक्खन
दो चम्मच दही
2 प्याज

पढ़ें :- Bread Cutlet Recipe: ब्रेकफास्ट में ट्राई करें या टिफिन में पैक करें, झटपट बनकर तैयार होने वाला ब्रेड कटलेट की रेसिपी

पनीर काठी रोल Cheese Kathi Roll)  बनाने का तरीका

पनीर काठी रोल बनाने के लिए सबसे पहले पनीर क्यूब्स को मैरीनेट करना होगा। इसके लिए सारे मसालों को पनीर में मिलाकर 30 मिनट के लिए मैरीनेट करके रख दें।

Cheese Kathi Roll

इसके बाद एक पैन में थोड़ा-सा तेल गरम करके उसमें शिमला मिर्च, प्याज, नमक, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और पनीर डालकर हल्का सौते करें। अब एक पराठा तैयार करके उसमें हरी चटनी, तैयार पनीर, चटनी और सॉस डालकर ऊपर से प्याज के छल्ले डालकर रोल करें। आपका टेस्टी पनीर काठी रोल बनकर तैयार है। इसे चटनी के साथ सर्व करें।

पढ़ें :- Gobhi matar: आज लंच या डिनर में ट्राई करें गोभी मटर की अलग तरह की सब्जी
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...