संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament)के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) ने कहा कि मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर चिंता जताई है। मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को अपनी ‘चुप्पी’ तोड़ते हुए बातचीत शुरू करनी चाहिए ताकि पूर्वोत्तर के इस राज्य में एक ऐसा समाधान निकल सके जो सभी पक्षों को स्वीकार्य हो।
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session of Parliament)के बीच कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) ने कहा कि मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर चिंता जताई है। मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) को अपनी ‘चुप्पी’ तोड़ते हुए बातचीत शुरू करनी चाहिए ताकि पूर्वोत्तर के इस राज्य में एक ऐसा समाधान निकल सके जो सभी पक्षों को स्वीकार्य हो। खड़गे ने यह सवाल किया कि केंद्र सरकार ने राज्य में शांति बहाली के लिए अब तक कोई प्रत्यक्ष कदम क्यों नहीं उठाया?
मणिपुर के तेंगनौपाल जिले में सोमवार को उग्रवादियों के दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी में कम से कम 13 लोग मारे गए। राज्य में सात महीने पहले शुरू हुए अशांति के दौर में 180 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। खड़गे ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि मणिपुर में सात महीने तक हिंसा जारी रहना अक्षम्य है। कथित गोलीबारी में 13 और लोगों की मौत हो गई है। पिछले 215 दिनों में 60,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। राहत शिविरों में आंतरिक रूप से विस्थापित लोग रह रहे हैं जहां स्थिति अमानवीय और संतुष्टि से दूर है। उन्होंने सवाल किया कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होने का ज़िम्मेदार कौन है?
The continuance of violence in Manipur for 7 months is unforgivable.
A reported gunfight has resulted in the death of 13 more people. More than 60,000 people have been displaced in the past 215 days.
The living condition of the internally displaced people in relief camp is…
पढ़ें :- वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर लोकसभा में बहुमत दूर रही एनडीए सरकार, पक्ष में आज पड़े सिर्फ 269 वोट
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 5, 2023
कांग्रेस अध्यक्ष ने यह भी पूछा कि मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के पद पर बने रहने के लिए कौन ज़िम्मेदार है? केंद्र सरकार द्वारा गठित शांति समिति ने मणिपुर में शांति, सामान्य स्थिति और सद्भाव बहाल करने के लिए कोई प्रत्यक्ष कार्य क्यों नहीं किया है? उन्होंने कहा कि मणिपुर में कई राजनीतिक दलों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी ने मांग की है और फिर से दोहराया है कि केवल माननीय प्रधानमंत्री के साथ विस्तृत चर्चा से ही संघर्ष का कोई ऐसा समाधान निकल सकता है जो सभी संबंधित पक्षों को स्वीकार्य हो। हमें पूरी उम्मीद है कि वह ऐसा करेंगे।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Congress General Secretary Jairam Ramesh) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया कि अब 7 महीने हो चुके हैं। मणिपुर में हालात सामान्य से काफी दूर हैं। कल ही हिंसा का एक ताजा दौर शुरू होने की खबर आई जिसमें 13 लोगों की जान चली गई। इससे पहले, एक सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक को लूट लिया गया था । लुटेरे 18 करोड़ रुपये लूट ले गए। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) का दावा है कि राज्य में शांति लौट आई है लेकिन जमीनी हकीकत इसके उलट है।
It has been 7 months now. The situation in Manipur continues to be far from normal. Just yesterday came news of a fresh round of violence which took the lives of thirteen people. Earlier, a public sector bank had been looted and some Rs. 18 crore carried off. The Home Minister…
पढ़ें :- प्रधानमंत्री या तो अतीत में रहते हैं या कल्पना लोक में, ऐसा लगता है कि वर्तमान उनकी डिक्शनरी में नहीं : खरगे
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 5, 2023
कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मणिपुर पर चुप्पी साधे रहने के साथ-साथ मणिपुर के नेताओं से मिलने या राज्य का दौरा करने से इनकार करते रहे हैं।