HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking News -जम्मू के अखनूर में LoC के पास IED ब्लास्ट, दो सैनिक शहीद

Breaking News -जम्मू के अखनूर में LoC के पास IED ब्लास्ट, दो सैनिक शहीद

जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में LoC के पास लालोली इलाके में IED ब्लास्ट हुआ। इसमें सेना के दो सैनिक शहीद हो गए। सेना से जुड़े सूत्रों ने दावा किया कि शहीद हुए फौजियों के नाम कैप्टन केएस बख्शी और मुकेश हैं। जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

अखनूर। जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में LoC के पास लालोली इलाके में IED ब्लास्ट हुआ। इसमें सेना के दो सैनिक शहीद हो गए। सेना से जुड़े सूत्रों ने दावा किया कि शहीद हुए फौजियों के नाम कैप्टन केएस बख्शी और मुकेश हैं। जबकि एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है।

पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने  बताया कि फौजी गश्त कर रहे थे। तभी ब्लास्ट हुआ। आतंकवादियों को पकड़ने के लिए सेना का तलाशी अभियान लगातार जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को यहां के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास हुए शक्तिशाली विस्फोट में सेना के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्होंने बताया कि जवान गश्त कर रहे थे, तभी भट्टल इलाके में शक्तिशाली विस्फोट हुआ। घायलों में दो जवान बलिदान हो गए हैं।

प्रारंभिक जानकारी से पता चला है कि विस्फोट एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) के विस्फोट के कारण हुआ। ऐसी आशंका है कि धमाका आतंकवादियों ने लगाया था। अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और विस्तृत जानकारी का इंतजार है। उन्होंने बताया कि दो जवानों की मौत हो गई है जबकि एक अन्य घायल जवान का इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...