HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking-मनीष सिसौदिया व सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल कैबिनेट से दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री ने किया मंजूर

Breaking-मनीष सिसौदिया व सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल कैबिनेट से दिया इस्तीफा, मुख्यमंत्री ने किया मंजूर

दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के सबसे प्रभावशाली मंत्री व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार में आम आदमी पार्टी के सबसे प्रभावशाली मंत्री व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) ने इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है। बता दें कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia)  को बीते रविवार को सीबीआई (CBI) ने शराब घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सत्येंद्र जैन (Satyendar Jain) पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money Laundering Case)में जेल में बंद हैं।

पढ़ें :- दिल्ली में प्राइवेट स्कूलों ने बढ़ाई स्कूल फीस! AAP बोली- बीजेपी की सरकार में एक्टिव हुआ एजुकेशन माफिया

दिल्ली की केजरीवाल सरकार के लिए मंगलवार साबित हुआ ‘अमंगल’ 

सिसोदिया को आज सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा। बता दें कि सिसोदिया ने सीबीआई जांच के तरीके को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुनवाई के बाद शीर्ष अदालत ने उनकी याचिका ख़ारिज कर दी। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के लिए मंगलवार ‘अमंगल’ साबित हुआ। सरकार के दो मंत्रियों उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और जेल मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। ख़बरों के अनुसार, सीएम अरविंद केजरीवाल ने दोनों के इस्तीफे मंजूर कर लिए हैं। AAP के दोनों मंत्री लंबे समय से विवादों में घिरे थे।

बीजेपी कर रही थी इस्तीफे की मांग

दिल्ली की प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी लगातार इन मंत्रियों के इस्तीफे की मांग करती रही थी। इसी बीच दिल्ली सरकार में आज बड़ा फेरबदल देखने को मिला। आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सासंद संजय सिंह ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस फैसले से दिल्ली के लाखों बच्चों के माता-पिता दुखी हैं।’

पढ़ें :- दिल्ली में हार बाद आप में बड़ा फेरबदल, पार्टी ने नियुक्त किए नए प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...