HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking- बाल-बाल बची दो ट्रेनें !: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव इस ट्रेन में थे सवार, देखें वायरल वीडियो

Breaking- बाल-बाल बची दो ट्रेनें !: रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव इस ट्रेन में थे सवार, देखें वायरल वीडियो

भारतीय रेलवे (Indian Railways) के सुरक्षा इतिहास में शुक्रवार का दिन नई इबारत लिखने वाला साबित हुआ। इस दिन दो ट्रेनों को चंद मीटर के फासले से एक दूसरे से भिड़ने से रोक दिया। बता दें कि यह कारनामा रेलवे द्वारा विकसित की गई नई स्वदेशी सुरक्षा तकनीक 'कवच' (New indigenous security technology 'Kavach') के दम पर हुआ है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे (Indian Railways) के सुरक्षा इतिहास में शुक्रवार का दिन नई इबारत लिखने वाला साबित हुआ। इस दिन दो ट्रेनों को चंद मीटर के फासले से एक दूसरे से भिड़ने से रोक दिया। बता दें कि यह कारनामा रेलवे द्वारा विकसित की गई नई स्वदेशी सुरक्षा तकनीक ‘कवच’ (New indigenous security technology ‘Kavach’) के दम पर हुआ है।

पढ़ें :- भविष्य में AAP बीजेपी को चुनौती देगी और इसलिए ये हम लोगों को ख़त्म करना चाहते हैं: सीएम केजरीवाल

इस इतिहास के साक्षी खुद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) बने। कवच ने सामने से आ रही ट्रेन की भिड़ंत से पूर्व रेल मंत्री की ट्रेन को 380 मीटर पहले ही रोक दिया। तेलंगाना के सिकंदराबाद में ट्रेनों के बीच कवच का परीक्षण किया गया है। एक ट्रेन के इंजन पर रेल मंत्री वैष्णव सवार थे तो सामने से आ रही दूसरी ट्रेन में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन व अन्य बड़े अधिकारी सवार थे। यह परीक्षण सनतनगर-शंकरपल्ली खंड पर किया गया।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने इस परीक्षण का एक मिनट का वीडियो साझा किया है। इसमें इंजन के केबिन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav)  व अन्य अधिकारी दिखाई दे रहे हैं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnav) ने ट्वीट किया, ‘रियर-एंड टक्कर परीक्षण सफल रहा है। कवच ने अन्य लोको से 380 मीटर पहले लोको को स्वचालित रूप से रोक दिया’। कवच ऐसी स्वदेशी तकनीक (Kavach such indigenous technology)  है, जिसके इस्तेमाल से दो ट्रेनों की टक्कर रोकी जा सकेगी। यह दुनिया की सबसे सस्ती रेल सुरक्षा तकनीक है। ‘जीरो ट्रेन एक्सीडेंट’ (Zero Train Accident) के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इस कवच का विकास किया गया है।

देखें वायरल वीडियो

जानें क्या है ‘कवच’, कैसे करता है काम?

यह स्वदेश में विकसित स्वचलित ट्रेन सुरक्षा (Indigenously developed automatic train safety) प्रणाली है। कवच को एक ट्रेन को स्वत: रोकने के लिए बनाया गया है।

जब डिजिटल सिस्टम (Digital System)को रेड सिग्नल या फिर किसी अन्य खराबी जैसी कोई मैन्युअल गलती दिखाई देती है, तो इस तकनीक के माध्यम से संबंधित मार्ग से गुजरने वाली ट्रेन अपने आप रुक जाती है।

पढ़ें :- Aap Protest Against Bjp :  आप नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में BJP के खिलाफ प्रदर्शन , CM केजरीवाल बोले -BJP ने शुरू किया ऑपरेशन झाड़ू

इस तकनीक को लागू करने के बाद इसके संचालन में 50 लाख रुपये प्रति किलोमीटर का खर्च आएगा।

यह दूसरे देशों की तुलना में बहुत कम है। दुनिया भर में ऐसी तकनीक पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च आता है।

इस तकनीक में जब ऐसे सिग्नल से ट्रेन गुजरती है, जहां से गुजरने की अनुमति नहीं होती है तो इसके जरिए खतरे वाला सिग्नल भेजा जाता है।

लोको पायलट (Loco Pilot) अगर ट्रेन को रोकने में विफल साबित होता है तो फिर ‘कवच’ तकनीक के जरिए से अपने आप ट्रेन के ब्रेक लग जाते हैं और हादसे से ट्रेन बच जाती है।

कवच तकनीक हाई फ्रीक्वेंसी रेडियो कम्युनिकेशन (Kavach Technology High Frequency Radio Communication) पर काम करती है। साथ ही यह सिस्टम इंटिग्रेटी लेवल-4  (SIL-4) की भी पुष्टि करती है। यह रेलवे सुरक्षा प्रमाणन का सबसे बड़ा स्तर है।

बजट में की गई थी घोषणा

पढ़ें :- Weather Extreme Heat : झुलसाती गर्मी और लू से भरे दिनों को लेकर चेतावनी जारी , प्रचंड गर्मी का दौर शुरू

इस तकनीक के अमल की घोषणा बजट में की गई थी। ‘आत्मनिर्भर भारत’ (self reliant india) अभियान के तहत दो हजार किलोमीटर के रेलवे नेटवर्क को कवच तकनीक के दायरे में लाया जाएगा। अब तक, दक्षिण मध्य रेलवे की चल रही परियोजनाओं में कवच को 1098 किमी से अधिक मार्ग और 65 इंजनों पर लगाया जा चुका। यह तकनीक दिल्ली-मुंबई और दिल्ली हावड़ा कॉरिडोर (Delhi Howrah Corridor) पर लागू करने की योजना है। इस रूट की लंबाई करीब 3000 किलोमीटर है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...