HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मल्लिकार्जुन खरगे बनाए गए I N D I A गठबंधन के अध्यक्ष, नीतीश कुमार संयोजक पद लेने से इनकार

मल्लिकार्जुन खरगे बनाए गए I N D I A गठबंधन के अध्यक्ष, नीतीश कुमार संयोजक पद लेने से इनकार

मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) बनाए गए I N D I A गठबंधन का अध्यक्ष, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) संयोजक पद लेने से किया इनकार नई दिल्ली। I N D I A अलायंस की बैठक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों ने मिली जानकारी के अनुसार बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) को I N D I A गठबंधन का अध्यक्ष बनाया गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) बनाए गए I N D I A गठबंधन का अध्यक्ष, नीतीश कुमार (Nitish Kumar) संयोजक पद लेने से किया इनकार नई दिल्ली। I N D I A अलायंस की बैठक को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों ने मिली जानकारी के अनुसार बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) को I N D I A गठबंधन का अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं संयोजक पद का प्रस्ताव नीतीश कुमार (Nitish Kumar)  को दिया गया था, लेकिन उन्होंने ये पद लेने से इनकार कर दिया है। अब ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से चर्चा के बाद संजोयक पद का फैसला किया जाएगा। बता दें कि I N D I A गठबंधन की बैठक में 10 पार्टियां शामिल हुई हैं।

पढ़ें :- ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल में क्लीन स्वीप की ओर, उपचुनाव में सभी 6 सीटों पर TMC आगे

नीतीश कुमार ने क्या कहा?

नीतीश कुमार ने कहा कि मेरी किसी पद में दिलचस्पी नहीं है। कांग्रेस से ही संयोजक बनना चाहिए। बता दें कि आज I N D I A गठबंधन की वर्चुअल बैठक हो रही है। इस बैठक की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें कांग्रेस सांसद राहुल गांधी व एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार समेत अन्य नेता नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल (Aam Aadmi Party President Arvind Kejriwal) और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन (Tamil Nadu Chief Minister MK Stalin) भी मौजूद हैं। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar Chief Minister Nitish Kumar) भी मौजूद हैं। बता दें कि बैठक के एजेंडे के बारे में जानकारी देते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Congress General Secretary Jairam Ramesh) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा था कि इस बैठक में सीट बंटवारे के साथ ही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ (Bharat Jodo Nyay Yatra) और कुछ अन्य विषयों को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

पढ़ें :- Kolkata Rape Murder Case : TMC के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने अपना इस्तीफा उपराष्ट्रपति को सौंपा
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...