1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Breaking News : राजकोट के गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, 20 लोगों की मौत

Breaking News : राजकोट के गेमिंग जोन में लगी भीषण आग, 20 लोगों की मौत

गुजरात से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार को टीआरपी गेम जोन में भंयकर आग लगने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में बीस लोगो के मरने की खबर है। घटना स्थल पर बचाव कार्य़ जारी है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गुजरात से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां शनिवार को टीआरपी गेम जोन में भंयकर आग लगने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में बीस लोगो के मरने की खबर है। घटना स्थल पर बचाव कार्य़ जारी है। मरने वालों में 12 बच्चे भी शामिल हैं। अभी भी कई लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका है। मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां लगातार आग बुझा रही हैं।

पढ़ें :- Messi G.O.A.T. India Tour: मेसी ने कोलकाता में अपनी 70 फुट ऊंची मूर्ति का किया उद्घाटन, अभिनेता शाहरुख खान भी रहे मौजूद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मामले में अपनी संवेदना प्रकट की है। वहीं गुजरात के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को पीड़ितों को तत्काल राहत पहुंचाने का निर्देश दिया है।

पढ़ें :- 2001 Parliament Attack: पीएम मोदी, राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने संसद हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

गुजरात सीएम भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्यों के निर्देश दिए गए हैं।

घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए गए हैं। राजकोट के पुलिस आयुक्त राजू भार्गव ने कहा कि टीआरपी गेमिंग जोन में आग लग गई और कुछ लोगों के हताहत होने की सूचना है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...