देश के पांच राज्यों में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव जीते बीजेपी के 10 सांसदों ने बुधवार को अपनी संसद सदस्यता (Parliament Membership)से इस्तीफा दे दिया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), जबलपुर लोकसभा सीट से सांसद राकेश सिंह (Rakesh Singh) और रीति पाठक (Reeti Pathak )ने विधायक चुने जाते ही अपने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव जीते बीजेपी के 10 सांसदों ने बुधवार को अपनी संसद सदस्यता (Parliament Membership)से इस्तीफा दे दिया है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar), जबलपुर लोकसभा सीट से सांसद राकेश सिंह (Rakesh Singh) और रीति पाठक (Reeti Pathak )ने विधायक चुने जाते ही अपने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि नरेन्द्र सिंह तोमर दिमनी, रीति पाठक सीधी और राकेश सिंह जबलपुर से विधायक चुने गए हैं।
बता दें कि इनके अलावा जिन लोकसभा सांसदों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उसमें राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अरुण साव, गोमती साय, दीया कुमारी, प्रह्लाद पटेल, उदय प्रताप और किरोड़ी लाल मीना (राज्यसभा सदस्य) शामिल हैं। इन सभी सांसदों ने अपना इस्तीफा लोकसभा स्पीकर को सौंप दिया है।
इस्तीफा देने वालों सांसदों की लिस्ट
नरेंद्र सिंह तोमर
प्रह्लाद सिंह पटेल
राकेश सिंह
राज्यवर्धन सिंह राठौड़
दीया कुमारी
उदय प्रताप सिंह
किरोड़ी लाल मीणा
रिती पाठक
अरुण साव
गोमती साय