HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Breaking- गुजरात में आप को बड़ा झटका, विधायक भूपेंद्र भयानी का इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल?

Breaking- गुजरात में आप को बड़ा झटका, विधायक भूपेंद्र भयानी का इस्तीफा, BJP में होंगे शामिल?

गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) को झटका देते हुए विधायक भूपेंद्र भयानी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जूनागढ़ जिले के विसावदर सीट के प्रतिनिधि भूपेंद्र भयानी ने बुधवार की सुबह गांधीनगर में विधानसभा के स्पीकर शंकर चौधरी को अपनी इस्तीफा सौंप दिया।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) को झटका देते हुए विधायक भूपेंद्र भयानी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। जूनागढ़ जिले के विसावदर सीट के प्रतिनिधि भूपेंद्र भयानी ने बुधवार की सुबह गांधीनगर में विधानसभा के स्पीकर शंकर चौधरी को अपनी इस्तीफा सौंप दिया।

पढ़ें :- कांग्रेस दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों का आरक्षण छीनकर उसे धर्म के नाम पर देना चाहती है: पीएम मोदी

सोशल मीडिया पर वायरल है उनका इस्तीफा पत्र 

बताया गया कि भयानी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन इसके पीछे का कारण नहीं बताया है। गुजरात विधानसभा सचिव डीएम पटेल ने कहा कि स्पीकर भयानी के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। भयानी आम आदमी पार्टी के उन पांच विधायकों में से एक थे, जिन्हें पिछले साल विधानसभा चुनाव के लिए चुना गया था।  भायाणी ने बीजेपी के साथ अपने रिश्ते की बात भी कही। भूपेंद्र भायाणी के इस्तीफे के बाद आप (AAP) की ताकत घटकर चार रह जाएगी।

बीजेपी के हर्षद रिबडिया को हराया
भूपेंद्र भायाणी 2022 का चुनाव में उन्होंने बीजेपी के हर्षद रिबडिया को हराकर  विधायक बने थे। भायाणी ने बीजेपी के हर्षद रिबाडिया के खिलाफ 7 हजार 63 वोटों से चुनाव जीता था। उन्होंने दो साल पहले बीजेपी छोड़ दी थी। वह तालुका और जिला पंचायत के सदस्य भी रहे हैं। कोरोना काल में उन्होंने भेंसन में कोविड सेंटर खोलकर लोगों की मदद की थी।  गौरतलब है कि एक तरफ जहां तीन राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद आज शपथ ग्रहण समारोह से एक दिन पहले गुजरात की सियासत गरमा गई है।

बीजेपी में होंगे शामिल?
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और विसावदर विधायक भूपेंद्र भायाणी के भाजपा में शामिल होने की अफवाह थी। हालांकि उस वक्त भूपेंद्र भायाणी ने बीजेपी में शामिल होने की अफवाहों को लेकर नाराजगी जताई थी। भायाणी के बीजेपी में शामिल होने की ‘अगर और तब’ वाली बात सामने आई है। उन्होंने कहा कि अगर मेरे क्षेत्र के लोग कहेंगे तो मैं बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा।

पढ़ें :- चुनाव आयोग से बीजेपी को लगा बड़ा झटका, आपत्तिजनक विज्ञापन हटाने का दिया आदेश

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...