HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. बृजभूषण सिंह मेरे संपर्क में नहीं, आप लोग (संवाददाता) कह रहे हो तो दे देंगे टिकट : अखिलेश यादव

बृजभूषण सिंह मेरे संपर्क में नहीं, आप लोग (संवाददाता) कह रहे हो तो दे देंगे टिकट : अखिलेश यादव

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) बिना नाम लिए पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुछ संस्थाएं हमेशा के लिए खत्म कर देनी चाहिए। सीबीआई (CBI) और ईडी (ED)  की भूमिका पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि ये एजेंसियां सरकार के इशारे पर फंसाने का काम करती हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीबीआई (CBI) और ईडी (ED) बिना नाम लिए पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कुछ संस्थाएं हमेशा के लिए खत्म कर देनी चाहिए। सीबीआई (CBI) और ईडी (ED)  की भूमिका पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि ये एजेंसियां सरकार के इशारे पर फंसाने का काम करती हैं।

पढ़ें :- पीडीए समाज ने ठान लिया है बाबासाहेब और उनके संविधान को अपमानित और ख़ारिज करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से हटा देंगे : अखिलेश यादव

कहा कि 10 साल से ज्यादा हिटलर का शासन भी नहीं रहा था। मौजूदा सरकार भी जाने वाली है। उन्होंने कहा कि यूपी के लोग स्वागत भी अच्छा करते हैं और विदाई भी। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने नारा दिया कि ‘भाजपा हटाओ-नौकरी पाओ, 80 हराओ-एमएसपी पाओ’। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि विधान परिषद प्रत्याशियों और लोकसभा प्रत्याशियों की सपा की अगली सूची जल्द जारी हो जाएगी। एक्स पर मायावती (Mayawati) के अकेले चुनाव लड़ने संबंधी बयान पर अखिलेश ने कहा कि उनको धन्यवाद।

मेरे संपर्क में नहीं बृजभूषण

उधर, कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह (BJP MP Brij Bhushan Singh) को सपा से टिकट देने के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि आप लोग (संवाददाता) कह रहे हो तो टिकट दे देंगे। फिर यह पूछे जाने पर कि बृजभूषण आपके संपर्क में हैं, उन्होंने कहा कि बृजभूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) मेरे संपर्क में नहीं हैं। सपा अध्यक्ष ने दिल्ली की घटना पर कहा कि मैंने तस्वीर नहीं देखी, लेकिन यह सम्मान, आजादी, संविधान, आरक्षण और लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। कहा कि अल्पसंख्यकों को सभी को पसंद करना चाहिए, कमजोर के साथ सभी को खड़ा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के कारण सड़कों में गड्ढे हो रहे हैं।

सपा को दो बार मिला इलेक्टोरल बॉन्ड से चंदा

पढ़ें :- Video-सपा विधायक सुरेश यादव के बिगड़े बोल, भाजपा को बताया एक हिंदू आतंकवादी संगठन, ये लोग देश को करना चाहते बर्बाद

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने खुलासा किया कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को इलेक्टोरल बॉन्ड (Electoral Bond) के माध्यम से एक बार ढाई करोड़ रुपये मिले। ऐसी ही कुछ राशि एक अन्य बार भी मिली। भाजपा को भी इस बारे में खुलासा करना चाहिए।

इससे पहले, प्रदेश सपा मुख्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मौजूदगी में भाजपा, जदयू (JDU) और बसपा (BSP) के कई नेताओं ने सपा का दामन थाम लिया। जनता दल यूनाइटेड (Janta Dal United) के नेता एवं पूर्व विधायक सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, औरैया के पूर्व विधायक मदन गौतम, पूर्व सांसद भाल चंद्र यादव के पुत्र सुबोध यादव सपा में शामिल हुए।

बीएसपी (BSP) से पूर्व विधान सभा प्रत्याशी इलियास अंसारी, पूर्व मंत्री शाकिर अली के पुत्र परवेज अली, हरदोई के बसपा नेता एवं पूर्व विधानसभा प्रत्याशी तिलक चंद्र वर्मा, राष्ट्रीय लोक दल के वरिष्ठ नेता लतेश बिधूड़ी ने सपा ज्वाइन की। भाजपा नेता एवं वीरांगना अवंती बाई लोधी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. सीताराम राजपूत, कमलेश कुमार गौतम और अजीतमल ने अपने समर्थकों समेत सपा की सदस्यता ली। इस अवसर पर पूर्व मंत्री इंद्रजीत सरोज, अरविंद सिंह गोप, राजेंद्र चौधरी, नरेश उत्तम पटेल, अम्बिका चौधरी, यासर शाह आदि प्रमुख नेता उपस्थित रहे।

अफसर हटेंगे, तभी मानेंगे आचार संहिता लगी

पत्रकारों से सवाल-जवाब के दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा जिस दिन डीजीपी, मुख्य सचिव और बड़े पदों पर बैठे अधिकारी हटाए जाएंगे, उस दिन हम मानेंगे कि आचार संहिता (Code of Conduct) लग गई। चुनाव के दौरान एक ही स्थान पर लंबे समय से जमे अधिकारियों को हटाया जाना चाहिए। पिछली सरकारों में ऐसा होता आया है कि चुनाव के समय बड़े अधिकारियों को हटा दिया जाता था।

पढ़ें :- विपक्ष के समर्थकों के वोट काटने का कुत्सित खेल सिर्फ़ एक चुनाव क्षेत्र में ही नहीं बल्कि हर जगह खेला जा रहा : अखिलेश यादव

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...