HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Nurse Lucy Letby Guilty: भारतीय मूल के डॉक्टर ने हत्यारी नर्स को पकड़वाने में की थी मदद, सात नवजातों की गयी थी जान

Nurse Lucy Letby Guilty: भारतीय मूल के डॉक्टर ने हत्यारी नर्स को पकड़वाने में की थी मदद, सात नवजातों की गयी थी जान

उत्तरी ब्रिटेन के चेस्टर स्थित काउंटेस ऑफ चेस्टर हॉस्पिटल (Countess of Chester Hospital) में काम करने वाली 33 वर्षीय नर्स लूसी लेटबी (Nurse Lucy Letby ) को नवजात बच्चों की हत्या का दोषी ठहराया गया है। लूसी को पड़वाने में ब्रिटेन में पैदा हुए भारतीय मूल के डॉक्टर रवि जयराम (Dr. Ravi Jayaram) ने अहम भूमिका निभाई थी।  मीडिया से बात करते हुए डॉ.जयराम ने कहा कि मेरा मानना है कि मारे गए बच्चों में से तीन या चार बच्चे आज स्कूल जा रहे होते।

By Abhimanyu 
Updated Date

Britain: उत्तरी ब्रिटेन के चेस्टर स्थित काउंटेस ऑफ चेस्टर हॉस्पिटल (Countess of Chester Hospital) में काम करने वाली 33 वर्षीय नर्स लूसी लेटबी (Nurse Lucy Letby ) को नवजात बच्चों की हत्या का दोषी ठहराया गया है। लूसी को पड़वाने में ब्रिटेन में पैदा हुए भारतीय मूल के डॉक्टर रवि जयराम (Dr. Ravi Jayaram) ने अहम भूमिका निभाई थी।  मीडिया से बात करते हुए डॉ.जयराम ने कहा कि मेरा मानना है कि मारे गए बच्चों में से तीन या चार बच्चे आज स्कूल जा रहे होते।

पढ़ें :- Sunita Williams : सुनीता विलियम्स तीसरी बार अंतरिक्ष में जाएंगी , बोलीं - यह घर वापसी जैसा होगा

बता दें कि ब्रिटेन की एक कोर्ट ने शुक्रवार को आरोपी नर्स लूसी लेटबी को सात नवजात बच्चों की हत्या (Newborn Babies Murder)और छह की हत्या के प्रयास में दोषी ठहराया है। नर्स को सोमवार को सजा सुनाई जाएगी। हत्यारी नर्स को लेकर शक जाहिर करने वाले लोगों में शामिल डॉ. रवि जयराम (Dr. Ravi Jayaram) उन शुरुआती लोगों में से थे और उन्होंने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की थी। उन्होंने बताया कि जब जून 2015 में तीन नवजात बच्चों की मौत हुई तो उन्होंने इसे लेकर चिंता जाहिर की थी। जब और बच्चों की मौत हुई तो मेरे जैसे वरिष्ठ डॉक्टरों ने कई बैठकें की और अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर अपनी चिंता जाहिर की।

डॉ. जयराम (Dr. Ravi Jayaram) ने बताया कि अप्रैल 2017 में नेशनल हेल्थ सर्विस ट्रस्ट (National Health Service Trust) ने हमें पुलिस से इस मामले में मिलने की अनुमति दे दी। जब हमने पुलिस को बच्चों की रहस्यमयी मौतों के बारे में बताया तो पुलिस ने इसकी जांच शुरू की। पुलिस की जांच में नर्स लूसी लेटबी (Nurse Lucy Letby) पर शक हुआ और पूछताछ और विस्तृत जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

जांच अधिकारियों ने बताया कि लूसी ने नवजात बच्चों को मारने (Kill Newborn Babies) के लिए अलग-अलग तरीके अपनाए। वह बच्चों को मारना चाहती थी और उसने अपने सहयोगियों को ऐसे दिखाया, जैसे बच्चों की मौते प्राकृतिक हैं। हालांकि बच्चों की मौत हर बार जब लूसी के ही शिफ्ट में होने से उस पर शक गहराया। उसको 2018 में गिरफ्तार किया गया और नवंबर 2020 में उस पर आरोप तय किए गए।

बता दें कि काउंटेस ऑफ चेस्टर अस्पताल में साल 2015 से 2016 के बीच 13 नवजात बच्चों की हालत बिगड़ी, जिनमें से सात की मौत हो गई और छह की बड़ी मुश्किल से जान बच सकी। पुलिस की जांच में नर्स लूसी लेटबी पर शक हुआ और पूछताछ और विस्तृत जांच के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पढ़ें :- America : अमेरिका के पूर्वी टेक्सास में बाढ़ का कहर जारी , ह्यूस्टन के आसपास इलाकों से 600 लोगों को बचाया

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...