Google chrome एक ऐसा इंटरनेट ब्राउजर है जिसका इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है। पूरी दुनिया में यह सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला ब्राउजर है। आपको बता दें, ज्यादातर लोग क्रोम पर सर्च तक ही सीमित रह जाते हैं, लेकिन इस ब्राउजर में कई ऐसे भी फीचर्स हैं इनकी सूचना सबको नहीं होती और बहुत कम लोग इसका फादा उठा पाते हैं।
नई दिल्ली: Google chrome एक ऐसा इंटरनेट ब्राउजर है जिसका इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है। पूरी दुनिया में यह सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला ब्राउजर है।
आपको बता दें, ज्यादातर लोग क्रोम पर सर्च तक ही सीमित रह जाते हैं, लेकिन इस ब्राउजर में कई ऐसे भी फीचर्स हैं इनकी सूचना सबको नहीं होती और बहुत कम लोग इसका फादा उठा पाते हैं। इसी कड़ी में Chrome Reading List नाम से एक फीचर भी आ रहा है।
यहां आप किसी आर्टिकल और वेब पेज को सेव कर सकते हैं। हालांकि बहुत कम लोग ही इस फीचर के बारे में जान लेते है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं, इसी खास फीचर के बारे में।
Google chrome के Reading List Feature में आप फौरन किसी आर्टिकल को सेव करके रख सकते हैं। जिसके बाद में जरूरत पड़ने पर आप उसे निकालकर पढ़ भी पाएंगे। जिससे आपकी पसंद की किताब या पेज कभी मिस नहीं होने वाला है। यह रीडिंग लिस्ट फीचर और Bookmarks बार फीचर भी दिया जा रहा है। इसका लाभ उठाने के लिए आपको नीचे बताए गए
यदि मोबाइल पर पढ़ते पढ़ते कोई आर्टिकल पसंद आ चुका है और आप उसे संभालकर रखना चाहते हैं तो उस मैटर को फौरन रीडिंग लिस्ट में उसे सेव कर लें। जिसके उपरांत राइट साइड में प्रोफाइल फोटो के पास दिए गए बटन पर क्लिक कर दें।
जिसके उपरांत reading list सेक्शन में Add Current Tab नाम का एक बटन दिखेगा।
अब इस पर क्लिक करते ही वह रीडिंग लिस्ट में ऐड हो जाएगा।
बता दें कि इन्हें वे बाद में कभी भी अपनी सुविधा के मुताबिक पढ़ सकते हैं। कई बार ऐसा होता है कि काम के चलते कुछ सर्च करते वक़्त आपको कुछ अच्छे आर्टिकल दिख जाते हैं, लेकिन उस समय आपके पास उसे पढ़ने का वक़्त नहीं होता है।