1. हिन्दी समाचार
  2. बिज़नेस
  3. BSE Instant Settlement : अगले सप्ताह से T+0 सेटलमेंट की होगी शुरुआत, बीएसई ने किया ये ऐलान

BSE Instant Settlement : अगले सप्ताह से T+0 सेटलमेंट की होगी शुरुआत, बीएसई ने किया ये ऐलान

BSE Instant Settlement : भारतीय शेयर बाजार में इंस्टैंट सेटलमेंट (T+0 Settlement) की शुरुआत अगले सप्ताह से होने जा रही है। प्रमुख घरेलू शेयर बाजार बीएसई ने इस बारे में एक अहम अपडेट शेयर किया है। उसने बताया है कि अगले सप्ताह इंटस्टैंट सेटलमेंट के बीटा वर्जन की शुरुआत की जाएगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

BSE Instant Settlement : भारतीय शेयर बाजार में इंस्टैंट सेटलमेंट (T+0 Settlement) की शुरुआत अगले सप्ताह से होने जा रही है। प्रमुख घरेलू शेयर बाजार बीएसई ने इस बारे में एक अहम अपडेट शेयर किया है। उसने बताया है कि अगले सप्ताह इंटस्टैंट सेटलमेंट के बीटा वर्जन की शुरुआत की जाएगी।

पढ़ें :- Indigo Crisis : इंडिगो की 220 से ज्यादा उड़ानें रविवार को भी रद्द, सरकार बोली- रात 8 बजे तक पैसा रिफंड करें

इंस्टैंट सेटलमेंट पर लगेंगे ये चार्ज

बीएसई ने इस बारे में शुक्रवार को एक नोटिस जारी किया. नोटिस में बताया गया कि T+0 Settlement के बीटा वर्जन को 28 मार्च को पेश किया जाएगा। बीएसई ने साथ ही बताया कि अभी T+1 Settlement के तहत जो ट्रांजेक्शन चार्ज, एसटीटी और रेगुलेटरी या टर्नओवर फी जैसे चार्जेज लगते हैं, वे सभी T+0 Settlement के मामले में भी लागू होंगे।

सेबी बोर्ड से मिल गई मंजूरी

इससे पहले सप्ताह के दौरान सेबी बोर्ड ने इंस्टैंट सेटलमेंट से जुड़े एक प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। वह प्रस्ताव वैकल्पिक इंस्टैंट सेटलमेंट यानी T+0 सेटलमेंट के बीटा वर्जन को लेकर था, जिसे बोर्ड ने मंजूर कर दिया था। प्रस्ताव में कहा गया था कि इंस्टैंट सेटलमेंट के बीटा वर्जन की शुरुआत 28 मार्च गुरुवार से की जाएगी. अभी इंस्टैंट सेटलमेंट की शुरुआत 25 शेयरों और कुछ चुनिंदा ब्रोकर्स के साथ आजमाया जाएगा। इसकी शुरुआत 28 मार्च से होगी।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

3-3 महीने पर होगी समीक्षा

बीटा वर्जन की शुरुआत के बाद सेबी विभिन्न पक्षों के साथ परामर्श करेगा। वैकल्पिक इंस्टैंट सेटलमेंट के यूजर्स से भी फीडबैक लिया जाएगा। सेबी का बोर्ड इंस्टैंट सेटलमेंट के बीटा वर्जन को लगातार मॉनिटर करेगा। अभी बीटा वर्जन की शुरुआत के तीन महीने बाद पहली समीक्षा होगी, जबकि 6 महीने के बाद दूसरी समीक्षा होगी। दोनों समीक्षा के बाद तय किया जाएगा कि इंस्टैंट सेटलमेंट पर क्या पक्का फैसला होगा।

अगले सप्ताह सिर्फ 3 दिन कारोबार

शेयर बाजार के लिए अगला सप्ताह चालू वित्त वर्ष का आखिरी सप्ताह भी होने वाला है। 1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू हो जाएगा। चालू वित्त वर्ष के आखिरी सप्ताह में शेयर बाजार में सिर्फ 3 दिन ही कारोबार होगा। पहले सोमवार 25 मार्च को बाजार में होली की छुट्टी होगी, जबकि 29 मार्च को गुड फ्राइडे के मौके पर कारोबार नहीं होगा। 30 मार्च को शनिवार और 31 मार्च को रविवार है।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...