1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Budaun Road Accident : स्कूल वैन, कैंटर और रोडवेज बस की भिड़ंत, छात्र समेत तीन की मौत, छह बच्चे घायल

Budaun Road Accident : स्कूल वैन, कैंटर और रोडवेज बस की भिड़ंत, छात्र समेत तीन की मौत, छह बच्चे घायल

यूपी (UP) के बदायूं जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। उझानी कोतवाली क्षेत्र (Police Station Area) में बरेली-मथुरा हाईवे (Bareilly-Mathura Highway) पर बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई। इसी दौरान रोडवेज बस भी पीछे से टकरा गई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

बदायूं। यूपी (UP) के बदायूं जिले में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। उझानी कोतवाली क्षेत्र (Police Station Area) में बरेली-मथुरा हाईवे (Bareilly-Mathura Highway) पर बच्चों को स्कूल ले जा रही वैन सामने से आ रहे कैंटर से टकरा गई। इसी दौरान रोडवेज बस भी पीछे से टकरा गई। हादसे में स्कूल वैन चालक उमेश और उसका डेढ़ साल का बेटा दुष्यंत, स्कूल के छह वर्षीय छात्र आलेख की मौत और छह बच्चे घायल हुए हैं। घायलों को मेडिकल कॉलेज (Medical College) में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही डीएम (DM), एसएसपी (SSP)ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घटना की जानकारी ली। घायल बच्चों का हाल जाना है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

उझानी थाना क्षेत्र (Ujhani Police Station Area) के कैप्टन गजराम सिंह इंटर कॉलेज (Captain Gajram Singh Inter College) उमेश स्कूल वैन चलाता था। मंगलवार की सुबह वह बच्चों को ईको वैन (Eco Van) से स्कूल लेकर आ रहा था, उसी समय करीब नौ बजे करुआ पुल से पहले वैन की कैंटर व रोडवेज बस की टक्कर हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल बच्ची स्वाती को सैफई मेडिकल कॉलेज (Saifai Medical College) रेफर कराया है। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी (SSP Alok Priyadarshi) ने बताया कि चालक पिता और उसके डेढ़ साल के बेटे समेत एक अन्य छात्र की मौत हुई है। पांच बच्चे सकुशल हैं। वैन, कैंटर व रोडवेज को पुलिस में कब्जे में लिया है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...