बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म ‘वार2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म का फैंस बेहद इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन काफी इंतज़ार के बाद आज फैंस का सपना थोड़ा सा पूरा हुआ है। बता दें की 25 जुलाई यानि आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि फिल्म को भी काफी प्यार मिलेगा।
बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म ‘वार2’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। इस फिल्म का फैंस बेहद इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन काफी इंतज़ार के बाद आज फैंस का सपना थोड़ा सा पूरा हुआ है। बता दें की 25 जुलाई यानि आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है। फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इससे ये साफ जाहिर हो रहा है कि फिल्म को भी काफी प्यार मिलेगा।
फिल्म ‘वॉर 2’ के ट्रेलर पर फिदा फैंस
ऋतिक रोशन ,जूनियर एनटीआर और किराया आडवानी के फैंस को जिस समय का इंतजार था वो आ गया है। फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। ट्रेलर में दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिल रही है। वहीं, दिलचस्प बात ये है कि फिल्म की एक्ट्रेस ने अपने धांसू एक्शन सीन से फैंस का ध्यान खींचा है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि फिल्म ‘वॉर 2’ में जमकर एक्शन देखने को मिलने वाला है। वहीं, ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के बीच रोमांटिक सीन ने फैंस का आकर्षित किया है।
फिल्म ‘वॉर 2’ का इतना है बजट
अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘वॉर 2’ में ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म ‘वॉर 2’ का बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।