1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. Bullion market: चांदी ने लगाई उछाल, सोने के क्या हैं हाल, जानें सराफा बाजार का नया भाव

Bullion market: चांदी ने लगाई उछाल, सोने के क्या हैं हाल, जानें सराफा बाजार का नया भाव

आज रविवार 13 जुलाई को सोने—चांदी के नये भाव की जानकारी यहां जाने इसके बाद ही खरीदने के लिये जायें सराफा बाजार।जिससे आपको कोइ परेशानी न होने पाये। आज अपने शहर में 10 ग्राम सोने का 18 कैरेट, 22कैरेट व 24 कैरेट का व चांदी का ताजा भाव यहां पर जाने।

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। आज रविवार 13 जुलाई को सोने—चांदी के नये भाव की जानकारी यहां जाने इसके बाद ही खरीदने के लिये जायें सराफा बाजार।जिससे आपको कोइ परेशानी न होने पाये। आज अपने शहर में 10 ग्राम सोने का 18 कैरेट, 22कैरेट व 24 कैरेट का व चांदी का ताजा भाव यहां पर जाने। हम आपकों बतायेंगे आज का क्या है आज का रेट।आज रविवार को सोने के दाम 99000 रुपए के पार और चांदी के भाव 1.15 लाख के करीब ट्रेंड कर रहे है। आईए जानते है 13 जुलाई का आपके शहर का 22 व 24 कैरेट सोने का ताजा व​हीं 18 कैरेट सोने का आज का भाव दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 74 910/- रुपये है, और चांदी के भाव 1.15 लाख पर ट्रेंड कर रहे है।

पढ़ें :- मतदाता सत्यापन अभियान में बेहतरीन कार्य,बीएलओ को पालिका अध्यक्ष ने किया सम्मानित

इन दिनों सावन लग जाने से बाजार में रौनक छाई है।सावन के महीने में सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहें हैं तो पहले 13 जुलाई का नये रेट की जानकारी लेलें । आज रविवार को सोने के दाम 99,000 रुपए के पार और चांदी के भाव 1.15 लाख पर चल रहे है। आज के नये रेट इस प्रकार से हैं।

आज 18 कैरेट सोने का भाव
आज सबसे सबसे पहले हम 18 कैरेट सोने के बारे में बात करते है दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 74 910/- रुपये। कोलकाता और मुंबई सराफा बाजार में 74, 790/- रुपये।
इंदौर और भोपाल में सोने का भाव 74, 830 चल रहा है।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 75, 300/- रुपये पर चल है।

आज 22 कैरेट सोने का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 91, 450/- रुपये । जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 91,150/- रुपये । हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 91,400/- रुपये चल रहा है।

पढ़ें :- Indigo Crisis : DGCA का यू-टर्न, संकट से उबरने के लिए इंडिगो की सारी मांगें मानी, क्रू के 'साप्ताहिक विश्राम' से जुड़े निर्देश वापस

आज 24 कैरेट सोने का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 99,760 रुपये
दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 99,860/- रुपये। हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 99, 710/- रुपये । चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 99,710/- रुपये पर चल रहा है।today’s

price : चांदी की चमक काफी तेज
चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 1,25,000/- रुपये। जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 1,15 000 /- रुपये चल रही है। एमपी के राजधानी भोपाल और सबसे बड़े शहर इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 1,15 000/ रुपए पर चल रहा है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...