HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Burundi gunman firing indiscriminately : बुरुंडी में बंदूकधारियों ने गांव पर की अंधाधुंध फायरिंग , 20 लोगों की मौत 99 घायल

Burundi gunman firing indiscriminately : बुरुंडी में बंदूकधारियों ने गांव पर की अंधाधुंध फायरिंग , 20 लोगों की मौत 99 घायल

अफ्रीकी देश बुरुंडी में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक गांव में अंधाधुंध फायरिंग करके 20 लोगों की मौत के घाट उतार दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Burundi gunman firing indiscriminately : अफ्रीकी देश बुरुंडी में अज्ञात बंदूकधारियों ने एक गांव में अंधाधुंध फायरिंग करके 20 लोगों की मौत के घाट उतार दिया है। खबरों के अनुसार, सरकार ने शनिवार को कहा कि अज्ञात बंदूकधारियों ने कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के साथ बुरुंडी की पश्चिमी सीमा के पास एक गांव में कम से कम 20 लोगों की हत्या कर दी और नौ अन्य को घायल कर दिया।

पढ़ें :- Kyrgyzstan  Foreign Students : किर्गिस्तान में अंतरराष्ट्रीय छात्रों के खिलाफ हिंसा , भारतीय दूतावास ने स्टूडेंट्स को घर के अंदर रहने की दी सलाह

खबरों के अनुसार, बुरुंडी सरकार के प्रवक्ता जेरोम नियोनज़िमा ने एक बयान में कहा, हमला शुक्रवार शाम को बुरुंडी के बुजुंबुरा प्रांत के गटुम्बा गांव में हुआ, जिसमें “ज्यादातर महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया गया।” उन्होंने बताया कि हमलावरों ने नौ घरों को निशाना बनाया।

बुरुंडी के राष्ट्रपति एवरिस्टे नदायिशिमिये ने हमले की निंदा की और पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। पूर्वी कांगो में स्थित बुरुंडी विद्रोही समूह रेड तबारा ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

 

पढ़ें :- Nepal Banned Indian Spices : नेपाल ने भारतीय ब्रांड के दो मसालों पर लगाया बैन , आयात पर रोक लगा दी
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...