Business Astro Tips: Do these measures for success in business, God's grace will remain throughout the year
Business astro tips : जीविकोपार्जन के लिए व्यवसाय करने वाले लोग हमेशा चाहते है कि उनका काम दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें। व्यवसाय बढ़े और नई ऊंचाइयों को छुए। इसके लिए व्यापार कड़ी मेहनत भी करते है। फिर भी व्यापारी अपने लाभ के लक्ष्यों को नहीं हासिल कर पाते । अपेक्षित लाभ न मिल पाने की वजह से उनको निराशा का सामना करना पड़ता। ज्योतिष के अनुसार किसी व्यवसाय की सफलता ज्योतिषीय कारणों पर भी निर्भर करती है। आइये जानते है कुछ सरल ज्योतिष के उपायों के बारे में जिससे व्यापार को चार चांद लग जाय।
1.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सप्तम भाव मुख्य व्यवसाय भाव है इसलिए इसका बहुत महत्व है।
2.11वां घर आर्थिक लाभ और सफलता का घर है। एक व्यक्ति को व्यापार में पैसा बनाने के लिए 11वें घर का आशीर्वाद आवश्यक है।
3.व्यापार को सुचारू रूप से चलाने के लिए लग्न और लग्नेश का मजबूत होना जरूरी है।
4.हर मंगलवार को पूजा में हनुमान जी को चोला जरूर चढ़ाएं। ज्योतिषियों के मुताबिक चोला चढ़ाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं।
5.नए साल के आगमन के साथ में ही तुलसी का पौधा घर में लगा लें और रोजाना इस पौधे की पूजा करें। ऐसा करने से परिवार में शांति बनी रहेगी। इसके अलावा धन की बरकत भी होगी। शाम के समय तुलसी के पौधे के पास दीपक भी जलाएं। ऐसा करने से घर की शुद्धि होती है।
6.साल की शुरुआत में घर की सफाई तो करना ही चाहिए। इसके अलावा आपको टूटी-फूटी मूर्तियों को भी हटा देना चाहिए। इसके बाद गणेश जी के मंदिर में जाकर उन्हें लड्डुओं का भोग चढ़ा दें। भगवान का प्रसाद को गरीबों में बांट दें।