1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. युवक को बेटी की फोटो दिखाकर करा दिया उसकी विधवा मां से निकाह, जब सच का हुआ खुलासा तो उड़ गए होश

युवक को बेटी की फोटो दिखाकर करा दिया उसकी विधवा मां से निकाह, जब सच का हुआ खुलासा तो उड़ गए होश

उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दूल्हे को बेटी दिखाकर उसकी विधवा मां से शादी करा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दूल्हे ने अपनी शादी के लिए अपनी भाभी और भाई पर आरोप लगाया है। दूल्हे का आरोप है कि उसकी भाई और भाभी ने मिलकर उसके साथ धोखा किया।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां दूल्हे को बेटी दिखाकर उसकी विधवा मां से शादी करा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दूल्हे ने अपनी शादी के लिए अपनी भाभी और भाई पर आरोप लगाया है। दूल्हे का आरोप है कि उसकी भाई और भाभी ने मिलकर उसके साथ धोखा किया।

पढ़ें :- Pankaj Chaudhary Biography: यूपी बीजेपी के नए 'चौधरी' बने पंकज, ऐसा है राजनीतिक इतिहास

एसएसपी से मिलकर लगाई इंसाफ की गुहार

मामला खुलने के बाद दूल्हे ने जब इस शादी का विरोध किया तो उसे दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी। युवक ने मेरठ के एसएसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई है। मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के तारापुरी के रहने वाले इस युवक ने एसएसपी को दिए अपने प्रार्थना पत्र में लिखा है कि उसे माता पिता का देहांत हो चुका है। युवक का कहना है कि वह पांच भाई है।

माता पिता की मौत के बाद हर भाई के हिस्से में चालीस चालीस वर्ग गज जमीन आई है। वह पैतृक आवास में अपने हिस्से में रहता है। युवक ने आरोप लगाया कि ईद के दिन 31 मार्च 2025 को उसकी भाभी ने उसकी शादी अपनी बड़ी विधवा बहन की बेटी से कराने के नाम पर उसे फाजलपुर बुलाया। वहां उसे जिस लड़की की फोटो दिखाई गई उसकी उम्र करीब 20 साल रही होगी।

शादी लड़की नहीं बल्कि उसकी विधवा मां से करा दी

पढ़ें :- यूपी बीजेपी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, लखनऊ पहुंचे पंकज चौधरी

जिसे देखकर युवक ने शादी के लिए हां कर दी। उसी शाम को निकाह किया जाना तय हुआ। युवक के अनुसार जब उसका निकाह पढ़वाया जा रहा था तभी उसे पता चला कि उसकी शादी लड़की नहीं बल्कि उसकी विधवा मां जिसकी उम्र करीब 45 साल है दूल्हे से 25 साल बड़ी है उससे कराया जा रहा है।

इस पर उसने विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई। साथ ही भाई भाभी ने धमकी जी कि किसी से शिकायत की तो उसे दुष्कर्म के मामले में फंसा दिया जाएगा। युवक ने इंसाफ की मांग करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...