हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सत्ताधारी बीजेपी (BJP) को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) मंगलवार को उपचुनाव की मतगणना में ने जोरदार झटका दिया है। यहां मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार कौशल ठाकुर को हरा दिया। इसके अलावा राज्य के तीन विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है।
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में सत्ताधारी बीजेपी (BJP) को कांग्रेस पार्टी (Congress Party) मंगलवार को उपचुनाव की मतगणना में ने जोरदार झटका दिया है। यहां मंडी लोकसभा सीट के उपचुनाव में कांग्रेस की प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार कौशल ठाकुर को हरा दिया। इसके अलावा राज्य के तीन विधानसभा सीटों पर भी कांग्रेस ने कब्जा कर लिया है। हिमाचल उपचुनाव (Himachal Bypoll Election ) के परिणाम को लेकर भाजपा मीडिया सहप्रभारी (BJP media co-incharge) ने कहा कि हमें जनता का जनादेश स्वीकार है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा था। पार्टी इसके बाद हार का मंथन करेगी। तो वहीं, कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह (Congress MLA Vikramaditya Singh) और उनकी मां प्रतिभा सिंह मंडी के लिए रवाना हो रहे हैं।