उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव आर.के. तिवारी ने बताया कि वर्ष 2023 की पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की परीक्षाएं 23 फरवरी से 20 मार्च, 2023 तक 19 कार्य दिवसों में दो पाली में संपन्न करायी जायेंगी।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक संस्कृत शिक्षा परिषद के सचिव आर.के. तिवारी ने बताया कि वर्ष 2023 की पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक की परीक्षाएं 23 फरवरी से 20 मार्च, 2023 तक 19 कार्य दिवसों में दो पाली में संपन्न करायी जायेंगी। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली प्रातः 8:30 से पूर्वान्ह 11:45 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपरान्ह 2:00 से सायं 5:15 बजे तक परीक्षायें आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पूर्व मध्यमा से उत्तर मध्यमा स्तर तक परीक्षाओं में कुल 80 हजार छात्र/छात्राएं सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षाओं के लिए प्रदेश में 270 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए।
सचिव ने बताया कि परीक्षाओं की सुचिता एवं पवित्रता बनाए रखने के लिए समस्त जनपद एवं मंडलीय अधिकारी सचल दल का गठन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्र की सुरक्षा हेतु जनपद व केंद्र स्तर पर डबल लॉक में रखे जाएंगे। समस्त केंद्र व्यवस्थापक समुचित व्यवस्था के साथ परीक्षाओं का संचालन करायेंगे।
परीक्षाओं का कैलेण्डर जारी
परीक्षाएं 23 फरवरी से 20 मार्च, 2023 तक 19 कार्य दिवसों में होगी सम्पन्न
270 परीक्षा केन्द्रों में 80 हजार छात्र/छात्राएं देंगे परीक्षा
परीक्षाओं की सुचिता एवं पवित्रता बनाये रखने हेतु जनपद एवं
मंडलीय अधिकारी सचल दल का गठन करेंगे
केंद्र व्यवस्थापक समुचित व्यवस्था के साथ परीक्षाओं का करेंगे संचालन