HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Car-Shining Tips: अपने सपनों की कार को चमचमाते हुए देखने के लिए अपनाएं असान टिप्स, लंबे वक्त तक रहेगी शाइन

Car-Shining Tips: अपने सपनों की कार को चमचमाते हुए देखने के लिए अपनाएं असान टिप्स, लंबे वक्त तक रहेगी शाइन

अपने सपनों की कार को चमचमाती हुए देखना सबको अच्छा लगता है। अपनी कार का ख्याल रखने के लिए सबको कुछ असान टिप्स जरूर जानने चाहिए ।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Car-Shining Tips : अपने सपनों की कार को चमचमाती हुए देखना सबको अच्छा लगता है। अपनी कार का ख्याल रखने के लिए सबको कुछ असान टिप्स जरूर जानने चाहिए । चममाती हुई  कार सबको अच्छी लगती और वह अधिक समय तक सेफ रहती है। अपनी कार का ख्याल रखने के लिए सबको कुछ असान टिप्स जरूर जानने चाहिए।  टिप्स फॉलो करने से आपकी कार के पेंट की शाइन लंबे वक्त तक रहेगी।आइये जानते है कुछ टिप्स के बारे में।

पढ़ें :- KTM 890 Adventure R bike : केटीएम 890 एड्वेंचर R बाइक भारत में हुई लॉन्च , जानें कीमत और फीचर्स

कार वॉशिंग

अपनी कार वॉशिंग के लिए डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें। इससे पेंट पर काफी बुरा असर पड़ता है। वॉशिंग के लिए कार वॉश शैंपू ज्यादा बेहतर विकल्प होगा। वॉशिंग के दौरान कार पोछने के लिए आप सूती कपड़े का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

कार वैक्स/पॉलिश

वॉशिंग के बाद कार वैक्स कराना जरूरी है क्योंकि इससे कार की पेंट पर सूरज की किरणों का असर नहीं पड़ता। दरअसल, कार पर पड़ने वाली सूरज की किरणें पेंट को फीका कर देती हैं लेकिन वैक्स इससे आपकी कार को सेफ रखता है।

पढ़ें :- Royal Enfield Hunter 350 Tax Free Offer :  रॉयल एनफील्ड हंटर 350 पर टैक्स फ्री ऑफर, करें हजारों की बचत

यूवी प्रोटेक्शन वाला पॉलिश
कार पर अल्ट्रावॉयलेट यूवी प्रोटेक्शन वाला पॉलिश भी करा सकते हैं जिससे आपकी कार और लंबे समय तक शाइन करेगी।

कार पार्किंग
अगर आपको अपनी कार की चमक बरकरार रखनी है तो आपको कार पार्किंग का भी ख्याल रखना पड़ेगा. आप अपनी कार को कहीं भी धूप में पार्क नहीं कर सकते हैं

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...